copyright

बिलासपुर के विकास को मिलेगी रफ़्तार...... विधायक अमर अग्रवाल के प्रयासों से स्वीकृत हुई राशि



 12 दिसंबर 2025.बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसुविधाओं के विस्तार और नागरिक आवश्यकताओं कोपूरा करने के उद्देश्य से विधायक अमर अग्रवाल ने वर्ष 2025–26 की विधायक निधि से कुल 91.50 लाख रुपये के विकास कार्यों को स्वीकृतिप्रदान की है। 


 12 दिसंबर 2025.इस राशि के अंतर्गत वार्ड 32 के पुलिस लाइनक्षेत्र, महिला थाना के पास स्थितचबूतरे पर 5 लाख रुपये की लागत से छतनिर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है, इसी प्रकार वार्ड 37 स्थित डी.पी.कॉलेज, बिलासपुर में 25 लाख रुपये की राशि से शेड निर्माण की स्वीकृतिदी गई है, जिससे छात्र-छात्राओं कोआवश्यक संरचनात्मक सुविधा मिलेगी। हेमूनगर स्थित वार्ड 44 में शासकीयअस्पताल के सामने निर्मित सामुदायिक भवन अन्य निर्माण हेतु 21.50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं, उसी वार्ड के शंकर नगर ओव्हरब्रिज के नीचे 5 लाख रुपये की लागत से स्नानघर , अतिरिक्त कक्ष और बाउंड्रीवाल निर्माण कीस्वीकृति प्रदान की गई है। वार्ड 63 के अरविंद नगर, बजरंग चौक क्षेत्र में 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसके माध्यम से सांस्कृतिक गतिविधियों के लिएएक नया मंच तैयार किया जाएगा, जो स्थानीयसांस्कृतिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक आयोजनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इसकेअतिरिक्त सी.एम.डी. कॉलेज, बिलासपुर मेंकक्ष एवं हॉल निर्माण के लिए 25 लाख रुपयेस्वीकृत किए गए हैं, जिससे संस्थान कीशिक्षा-सुविधाएँ और अधिक सुदृढ़ होंगी। कुल 91.50 लाख रुपये कीस्वीकृतियाँ बिलासपुर के विविध क्षेत्रों में बुनियादी ढाँचे के विस्तार और नागरिकहितों को ध्यान में रखते हुए प्रदान की गई हैं। विधायक श्री अमर अग्रवाल ने कहा हैकि बिलासपुर के सर्वांगीण विकास के लिए इसी प्रकार आवश्यक कार्यों को निरंतर गतिदी जाती रहेगी।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9