बिलासपुर। विश्व विख्यात कथावाचक जया किशोरी का मिनोचा कॉलोनी में 9 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित मायरो कथा एवं भजन प्रारंभ होने जा रहा है। तीन दिवसीय मायरा कथा एवं भजन कार्यक्रम के लिए तैयारी की जा रही है।
मिनोचा कॉलोनी में जया किशोरी के नानी बाई का मायरा भजन एवं कथा कार्यक्रम के लिए 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए भव्य पांडाल तैयार किया जा रहा है। श्री प्रेम सेवा परिवार के द्वारा नानी बाई का मायरा कार्यक्रम में विश्व विख्यात आध्यात्मिक कथा वाचक जया किशोरी बिलासपुर शहर वासियों को तीन दिन कथा वाचन से मंत्र मुग्ध करेंगी प्रेम।
आयोजन में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम बिलासपुर का सहयोग मिल रहा है। श्री प्रेम सेवा परिवार के राजेश गोयल, सुनील सुल्तानिया, विमल अग्रवाल ,बजरंग अग्रवाल, बंटी सोथलिया ,मनीष अग्रवाल ने पत्रकारों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मायरो विवाह के समय भात का कार्यक्रम होता है । जया किशोरी इस मायरो को अपने मुख वचन से जान जनता पहुंचाया है। मायरा महिलाओं में ज्यादा प्रचलित है। विमल अग्रवाल ने बताया कि नरसिंह मेहता की बेटी नानी बाई ने अपनी पूरी संपत्ति भगवान श्री कृष्ण को दे दी थी नानी बाई की बेटी सुलोचना का विवाह के विवाह के समय भात का निमंत्रण मायका पक्ष से हुआ । उस समय उनके पास सिर्फ हाथों में मंजीरा था । तब भगवान श्री कृष्णा खुद भात भरने के लिए आए और आठ पहर जूनागढ़ में सभी को सब कुछ देने की घोषणा की थी। इसी कहानी को कथा के माध्यम से जया किशोरी जी अपने शब्दों में वर्णन करती हैं और नानी बाई का मायरा के कथा का प्रचार प्रसार पूरे विश्व में जया किशोरी के द्वारा किया जा रहा है । जया किशोरी मायरो को अपने कथा एवं भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को श्रवण पान करा रही हैं। बिलासपुर में यह पहला कार्यक्रम होने जा रहा है। श्री प्रेम सेवा परिवार आयोजन समिति को जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा सहयोग मिल रहा है।। मिनोचा कॉलोनी में 9 से 11 जनवरी तक दोपहर 3:00 बजे से कथा प्रारंभ होगी। जिसमें प्रतिदिन 10 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे। मिनोचा कॉलोनी गार्डन के पास कथा स्थल पहुंचने के लिए आयोजन समिति के द्वारा निशुल्क ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की गई है । कथा स्थल पर चार द्वार बनाए गए हैं। और गेट नंबर 4 अति विशिष्ट व्यक्तियों के लिए होगा। इसमें किसी के लिए पास सिस्टम नहीं है। सभी श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था की गई है।
पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं एवं पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी। जया किशोरी के इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के द्वारा आयोजन समिति को सहयोग दिया जा रहाहै। सुरक्षा व्यवस्था केअलावा श्री प्रेम सेवा परिवार के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे जो बैठक व्यवस्था बनाएंगे। जया किशोरी के मायरो कथा एवं भजन का सीधा प्रसारण भी होगा। आज के पत्रकारवार्ता में प्रेम सेवा समिति परिवार के के सदस्य राजेश अग्रवाल, चक्कू, सुनील सुल्तानिया, विमल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, बसंत अग्रवाल,बजरंग, बजरंग अग्रवाल,शुभम अग्रवाल, , बंटी सोथालिया आदि मौजूद थे।

.jpeg)

