, 3 नवम्बर 2025/जिला स्तरीय राज्योत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित भव्य समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के हाथों ट्रायसायकल और व्हीलचेयर पाकर दिव्यांगजनों के चेहरे खिल उठे।
3 नवम्बर 2025/ पुलिस परेड मैदान में आयोजित राज्योत्सव के भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए जिले के दिव्यांगजन हितग्राहियों को व्हीलचेयर एवं ट्रायसायकल प्रदान किए।
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025 का भव्य आयोजन 2 से 4 नवम्बर तक पुलिस परेड मैदान बिलासपुर में किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत बिल्हा के देवकिरारी निवासी रामअवतार धोबी एवं मस्तूरी भदौरा के रमेश पात्रे को मोटराइज्ड ट्रायसायकल, चांटीडीह की अनारकली ईरानी और खजुरी नवागांव की देवारी यादव को व्हीलचेयर, वहीं बिल्हा के धमनी निवासी सुखदेव लाल सूर्यवंशी एवं तिफरा के राजू साहू को ट्रायसायकल प्रदान की गई। सभी ने कहा कि अब हमें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हमारी मुश्किलें अब कम हो जाएंगी। उन्होंने लाभान्वित दिव्यांगजनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं

.jpg)

