29 अक्टूबर 2025. बुधवार को जहां सोना-चांदी की कीमतों में सुधार देखने को मिला था, तो वहीं आज गुरुवार को दोनों खुलते ही बुरी तरह फिसल गए. एमसीएक्स पर सोना अचानक 2000 रुपये, जबकि चांदी 1600 रुपये से ज्यादा सस्ती हो गई.
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर ट्रेड ओपन होने के साथ ही Gold Rate करीब 2000 रुपये कम हो गया, तो वहीं दूसरी ओर Silver Rate में 1600 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
बता दें बीते कुछ दिनों में तगड़ी गिरावट के बाद बुधवार को दोनों कीमती धातुओं के भाव में सुधार देखने को मिला था, लेकिन आज फिर ये फिसल गए.



