रायपुर 28 अक्टूबर 2025.आँध्रप्रदेश के मछलीपट्टनम और कालिंगपट्टनम के बीच काकिनाडा के तट से आज चक्रवात मोंथा टकराएगा. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तटीय इलाकों को फ़ौरन खली करने के निर्देश दिए है. ओडिशा ने 123 फायर यूनिट तैनात की गई है. इसके साथ ही आठ जिलों में रेड और येलो अलर्ट है. इसका असर आंध्र और ओडिशा के पडोसी राज्यों पर भी पड़ेगा. छत्तीसगढ, तामिलनाडु और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात मोन्था एक प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. चक्रवाती तूफान मोन्था की हवा की रफ्तार 90-100 किमी प्रति घंटे होगी.



