बिलासपुर. 27 अक्टूबर 2025. चक्रवाती तूफ़ान मोंथा का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा. जिसके कारण अगले दो दिनों तक प्रदेश में बारिश हो सकती है. रायपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र में चक्रवाती तूफान के बनने के प्रभाव से बारिश का भयंकर सिस्टम बन रहा है.
29 अक्टूबर को मध्य छत्तीसगढ़ में असर
बिलासपुर. 27 अक्टूबर 2025. चक्रवात के आगे बढ़ने के साथ इसका असर 29 अक्टूबर को मध्य छत्तीसगढ़ तक पहुंचेगा. रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद, बालोद और धमतरी जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना जताई गई है. इन जिलों में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.



