12 राज्यों में विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को इसकी घोषणा कर दी. इसके साथ ही आज रात इन राज्यों में वोटर लिस्ट को फ्रीज कर दिया जाएगा. विशेष इंटेंसिव रिवीजन का यह दूसरा चरण होगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वोटर सूची में कमियां उन्हें दूर किया जाएगा. बता दें कि देश के पांच राज्यों में साल 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें असम, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.



