copyright

नगर विधायक अमर अग्रवाल द्वारा 1 करोड़ रुपये की राशि से विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों की स्वीकृति



शहर के सर्वांगीण विकास और नागरिक सुविधाओं के विस्तार को ध्यान में रखते हुए पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक  अमर अग्रवाल  ने वार्ड क्रमांक 16, 19, 21, 27, 32, 36, 37, 39, 44, 60 एवं 63 में विभिन्न निर्माण एवं उन्नयन कार्यों के लिए कुल 1 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।



इस राशि से जनसुविधा से जुड़े कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड का समग्र विकास हमारा लक्ष्य है। विकास कार्य केवल निर्माण नहीं, बल्कि यह जनता के जीवन में सुविधा और संतोष लाने का माध्यम है। प्रत्येक क्षेत्र में नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर योजनाएँ तैयार की जा रही हैं।




उन्होंने बताया कि नगर के सभी वार्डों में आवश्यकतानुसार विकास कार्यों की निरंतर समीक्षा की जा रही है और भविष्य में भी जनसुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयास जारी रहेंगे।


अमर अग्रवाल ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पार्षदों और नागरिकों से अपील की कि वे विकास कार्यों की निगरानी में सक्रिय सहयोग दें, ताकि कार्य गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध रूप से पूर्ण हो सकें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9