बिलासपुर, 28 अक्टूबर 2025. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में जिले के स्टार्टअप उद्यमियों, विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों एवं उद्योगपतियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित इनक्यूबेशन सेंटर की गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की गई।
कलेक्टर ने कहा कि यह मंच स्टार्टअप्स उद्यमियों, बैंकर्स और उद्योगपतियों के बीच समन्वय स्थापित करने का उत्कृष्ट अवसर है। उन्होंने युवाओं को पारंपरिक विचारों से आगे बढ़ते हुए नई सोच और नवाचार के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। स्टार्टअप्स उद्यमियों ने अपने स्टार्टअप्स की जानकारी साझा की।
युवाओं द्वारा प्रस्तुत स्टार्टअप आइडियाज की सराहना की और उन्हें जिले के औद्योगिक विकास की नई ऊर्जा बताया।
बैठक में उपस्थित उद्योगपतियों ने अपने व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि जब समस्याएं सामने आएंगी तभी उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा सकेंगे। उन्होंने राज्य सरकार की नई औद्योगिक नीति की सराहना करते हुए बताया कि इसमें उद्योगों को अनेक सुविधाएं दी गई हैं।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे उद्योग विभाग के अधिकारी के साथ मिलकर औद्योगिक क्षेत्रों का सर्वे कर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही बिजली विभाग को उद्योगों को निरंतर और सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य उद्योगों और स्टार्टअप्स को सहयोग प्रदान कर जिले में औद्योगिक विकास को नई दिशा देना है।
बैठक में सभी एसडीएम, छत्तीसगढ़ लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री हरीश केडिया, उद्योग विभाग, पर्यावरण विभाग, बिजली विभाग सहित संबंधित अधिकारी, जिले के उद्योगपति और उद्यमी उपस्थित रहे।



