28 अक्टूबर को को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोने की कीमत 3,034 रुपए घटकर ₹1,18,043 पर आ गई है. इससे पहले इसके दाम 1,21,077 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. वहीं, चांदी 3,135 रुपए गिरकर ₹1,41,896 प्रति किलोग्राम हो गई। कल इसकी कीमत ₹1,45,031 प्रति किलोग्राम थी.


