copyright

अग्रसेन जयंती समारोह 2025 सैकड़ो की तादाद में विभिन्न खेलों में महिलाओं एवं बच्चों ने लिया हिस्सा,बत्तीसी ट्रे सजाई, सांप सीढ़ी सामान्य ज्ञान, प्रतियोगिता के साथ ही लकी गेम ,किस्मत प्रतियोगिता में आजमाया किस्मत

 



बिलासपुर। अग्रवाल जयंती समारोह 2025 मैं आज अग्रवाल समाज के द्वारा , बत्तीसी ट्रे सजाओ प्रतियोगिता,सामान्य ज्ञान ,सांप सीढ़ी ,लूडो लकी गेम प्रतियोगिता में काफी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। अग्रवाल नवयुग समिति के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । 







महिलाओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में महिलाओं तथा बच्चों ने अभी आयु वर्ग ने भाग लिया। 

आज दोपहर को अग्रसेन भवन में बत्तीसी ट्रे सजाओ प्रतियोगिता प्रतियोगिता हुई जिसमें ट्रे में परिवार के बीच जब अपनी बेटी को भात भरने के लिए थाली सजाते हैं उसी तर्ज पर आज अग्रवाल समाज की महिलाओं ने बत्तीसी ट्रे सजाओ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। और थाली में आकर्षक सजावटकी। 25 से अधिक महिलाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। साथ ही लूडो प्रतियोगिता तथा सांप सीढ़ी प्रतियोगिता में महिलाओं तथा बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अग्रवाल समाज के महिलाओं बच्चों तथा सभी आयु वर्ग के लोगों ने लगभग 150 लोगों ने हिस्सा लेकर आज खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । किस्मत आजमाओ प्रतियोगिता लकी गेम में 150 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया और लकी गेम में जमकर आनंद भी लिया ,किस्मत आजमाई। आज की कार्यक्रम की सफलता पर बिलासपुर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि अग्रवाल समाज के युवा युवती बच्चों एवं महिलाएं भी खेलों में आगे हैं। किस्मत भी आजमाया और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अपनी कुशल बुद्धि परीक्षण का परिचय दिया। इस अवसरपर सचिव सुनील सोंथालिया ओम मोदी चतुर्भुज अग्रवाल अनिल अग्रवाल मनीष अग्रवाल महेश गुप्ता सुनील सुल्तानिया अन्नय बजाज भी उपस्थित रहे ,अग्रवाल नवयुग समिति के द्वारा एवं महिला समिति के द्वारा बच्चों एवं महिलाओं को सभी खेलों तथा कला के क्षेत्र मेंजागरुक भी किया जा रहा है। अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी आयु वर्ग के मिलाकर लगभग 150 से अधिक ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण 22 सितंबर को समापन अवसर पर दिया जाएगा। समापन में मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार वितरणकिया जाएगा। अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ,सचिव सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोनिल निशानियां, साथ मेंअन्यय बजाज ,कपिल जाजोदिया ,सीए अंशुमान जाजोदिया,,विपिन जाजोदिया अश्विन जाजोदिया ,पुरुषोत्तम अग्रवाल, नमन मोदी, भावेश अग्रवाल, गौतम अग्रवाल उपस्थित थे। अग्रवाल महिला समिति की ओर से अध्यक्ष रंजना अग्रवालसचिन, सचिव वंदना जाजोदिया, विनीता केजरीवाल ,मधु बगाड़िया ,सीमा गर्ग ,निशा मोदी ,प्रियंका अग्रवाल ,खुशबू बुधिया,सीमा अग्रवाल तान्या जाजोदिया, रेखा गोयल प्रीति मित्तल पूनम अग्रवाल रितु बुधिया का आज सराहनीय योगदान रहा। आज के कार्यक्रम में डा आयुष अग्रवाल, अभिनय अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, प्रत्यूष गर्ग प्रत्यूष गर्ग, देवेश नोपानी, ने आज सफल रूप से कार्यक्रम आयोजन मे अपना योगदान दिया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9