copyright

पंजाबी सेवा समिति द्वारा 19 जुलाई को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं आयुष्मान कार्ड शिविर दयालबंद गुरुद्वारा में लगाया जा रहा है

 




पंजाबी सेवा समिति द्वारा 19 जुलाई को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं आयुष्मान कार्ड शिविर दयालबंद गुरुद्वारा में लगाया जा रहा है सिखो के 8 वे गुरु श्री हरकिशन साहिब जी का प्रकाश पूरब जो कि हर साल की तरह बड़े हो धूम धाम से मनाया जा रहा है उस दिन पंजाबी सेवा समिति जो कि विगत 34 सालों से धार्मिक सामाजिक कार्यों का आयोजन करती आई है इस साल स्वास्थ सेवा का आयोजन कर रही है गुरु हर किशन साहिब जी जो कि 5 वर्ष की आयु में गुरु गदी मिल गई थी जब दिल्ली में चेचक और हैजा की महामारी आई तो गुरु साहिब ने निस्वार्थ सब की सेवा की ओर यही सेवा करते हुए 8 साल की आयु में चेचक हो जाने से उन्होंने ये शरीर त्याग दिया और इस मित्र मंडल संसार से उस अकाल पुरख के पास चले गए उनके गुरु पर्व के दिन पंजाबी सेवा समिति ने स्वास्थ्य एवं आयुष्मान शिविर का आयोजन कर रहा है जिसमें लाइफ केयर हॉस्पिटल के डाक्टरों के द्वारा निःशुल्क हृदय रोग न्यूरो और पेट संबंधी रोगों का इलाज किया जाएगा जिसमें ईसीजी लिवर लिपिड प्रोफ़ाइल यूरिक एसिड बी पी शुगर टी बी सिकिलसेल की जाँच की जायेगी और आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा जिन्हें भी आयुष्मान कार्ड बनवाना है वे अपने साथ आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर जरूर आये इस में रजिस्ट्रेशन के लिए आप समिति के अध्यक्ष अंशु अजमानी 8982444444 सचिव सोनू गांधी 9770400808 और कोषाध्यक्ष रणबीर सिंह 9993759995  में करवा सकते है शिविर का स्थान गुरुद्वारा दयालबंद बिलासपुर और समय शाम 7 बजे से 10 बजे तक है अपना रजिस्ट्रेशन 18 तारीख तक करवा ले

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9