बिलासपुर। गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ के 9 कारोबारियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेजा गया है। प्रकरण प्रस्तुत होने के बाद संभागायुक्त महादेव कावरे ने इस सम्बंध में निर्देश जारी किए।
जिनको जेल भेजा है उनमें सकरी थाना अंतर्गत ग्राम सैदा की सुलक्षणा पाण्डेय, श्याम बरण गुप्ता, ग्राम मस्को बेलगहना थाना कोटा, गोविंदा कुमार मेहर, भाठापारा भरारी रतनपुर,चंदू पटेल
वेदपरसदा मस्तुरी, नर्मदा गुप्ता
कोनचरा, बेलगहना थाना कोटा, भोला स्वीपर बुधवारी बाजार सक्ती, सुरेन्द्र रात्रे
धमनी हसौद सक्ती, चंद्रिका प्रसाद साहू,
पिहरीद मालखरौदा, अभय कुमार सिंह,
माती सागर पारा कोरबा शामिल हैं।