बिलासपुर। प्रदेश के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। दरअसल, लखमा को ईडी ने गिरफ्तार किया है। ऐसे में उन्हें आशंका है कि केस में बेल मिलने के बाद भी उन पर अन्य मामलों में ईओडब्ल्यू और एसीबी गिरफ्तार कर सकती है।
बता दें कि शराब घोटाला केस में ईडी ने कवासी लखमा को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के 7 दिन बाद ईडी ने उनका रिमांड लिया और अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की थी। जिसके बाद 21 जनवरी से 4 फरवरी तक उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस बीच विशेष अदालत दो बार उनका रिमांड बढ़ा चुका है। लखमा 4 मार्च तक न्यायिक रिमांड पर हैं। शराब घोटाले का केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, जिसमें अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी और ईडी की कार्रवाई पर रोक लगी है। ऐसे में इस केस में पूर्व मंत्री लखमा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद है।