copyright

बिलासपुर में मध्यभारत के छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम सर्वसुविधा भर्तीयुक्त आयुर्वेदिक (गैर शासकीय) चिकित्सा संस्थान,विगत 14 वर्षो से निरंतर आयुर्वेद पंचकर्म एवं क्षारसूत्र चिकित्सा (पाईल्स) सेवा हेतु कार्यरत

 

| डॉ. मनोहर जी टेकचंदानी

Mo: 98271-15158

घनश्याम प्रसाद चौकसे हमारे प्रेरणा

.

डॉ. विमल शर्मा

des

बिलासपुर में मध्यभारत के छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम सर्वसुविधा भर्तीयुक्त आयुर्वेदिक (गैर शासकीय) चिकित्सा संस्थान,

॥ वैद्यशाला ॥

आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान

विगत 14 वर्षो से निरंतर आयुर्वेद पंचकर्म एवं क्षारसूत्र चिकित्सा (पाईल्स) सेवा हेतु कार्यरत

छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा प्रदत्त दायित्व छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त शासकीय सेवकों (माननीय, अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं उन पर आश्रित परिजनों (जैसे वृद्ध माता-पिता, जीवनसाथी, संताने आदि) के आयुर्वेद उपचार (पंचकर्म एवं क्षारसूत्र ) हेतु मेडिकल रीइंबर्समेंट (चिकित्सा राशि प्रतिपूर्ति) सुविधा प्रारंभ ।

हमारे संस्थान में सभी हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा चिकित्सा राशि प्रतिपूर्ति

मलद्वार के रोगों के लक्षण :-

(पाईल्स / फिशर / फिस्टुला)

पेट साफ होने में कठिनाई आदि ।

मलद्वार में मस्सों (गांठो) की उत्पत्ति, जिससे मलावरोध होना ।

• मलत्याग के समय / पश्चात् तीव्रवेदना दर्द ।

.

.

रक्तस्त्राव (खून जाना) ।

खुजली एवं भयंकर जलन की अनुभुति ।

मलद्वार या आस-पास के क्षेत्रों से दूषित

रक्त-मवाद स्त्राव ।

·

पेट साफ होने में कठिनाई ।

क्षारसूत्र चिकित्सा के फायदे :-

डॉ. मनोज चौकसे चिकित्सक एवं संचालक

Mo: 98271-71060

डॉ. किरण वर्मा शुरोग)

• पंचकर्म क्या है ?

.

आयुर्वेद की विश्व प्रसिद्ध चिकित्सा जिसमें शरीर का शोधन कर

घुटना दर्द

वात-पित्त-कफ को साम्यावस्था ( बराबर) कर शरीर को

सिर दर्द

रोगमुक्त हेतु प्रयास ।

• पंचकर्म किसे कराना चाहिये ?

जानू बस्ती

कमर दर्द

आधुनिक परिवेश में समस्त नवीन अथवा जीर्ण व्याधि से ग्रसित रोग जैसें मुख्यतः लकवा, गठियावात (जोड़ो का दर्द), घुटने- गर्दन - कंधे कमर-एड़ी दर्द, पुराने त्वचा रोग (जैसे- सोरायसिस शीतपित्त, एक्जीमा आदि), इनफर्टिलिटी (पुरुष एवं स्त्रियों में) बार-बार पुनः उत्पन्न होने वाले रोगों में भी पंचकर्म कराना चाहिये।

शिरोधारा

बालों का झड़ना

• पंचकर्म आवश्यक क्यों ?

डॉ. मोनिका शर्मा सत्यविशेषा (आयु)लाई

कटी बस्ती

वर्तमान में वायुमंडल, जल, विषाक्त भोजन (मिलावट) आदि से मोटापा, बाल झड़ना, पाचक विकार, डायबिटीज, कैंसर, रक्तचाप ( उच्च एवं निम्न), जैसे मैटाबॉलिक डिसआर्डर्स से बचाव हेतु समय-समय पर इसका लाभ लेना चाहिये ।

मौसमी बुखार

A

1. सरल, सुलभ, सस्ती एवं स्थायी चिकित्सा । 2. बिना काटे, चिरे-सिले, रक्तस्त्राव हीन प्रक्रिया । 3. रोग के मूलकारण पर कार्य कर बवासीर के

मस्सों को जड़ से गिरा देती है।

4. भगंदर के नली से मवाद दूषित रक्त को

गर्दन दर्द

संस्था का परिचय

सन् 2012 से मध्य भारत के

पाईल्स

छ.ग. प्रांत के बिलासपुर नगर में

शोधित कर व्रणरोपण (घाव भरना) करती है।

14 वर्षों से निरंतर आयुर्वेद, पंचकर्म एवं क्षारसूत्र चिकित्सा (पाईल्स) हेतु कार्यरत ।

ग्रीवा बस्ती

बिलासपुर के हृदयस्थल में सुसज्जित

लकवा (चेहरे का)

5. शल्य के पश्चात किसी भी प्रकार के उपद्रव की संभावना नहीं।

6. बिना भर्ती हुए रोगों को चिकित्सा लाभ ।

Vaidyaratnam P.S. Varier's

Kottakkal

पोट्टली मसाज

KOTTAKKAL ARYA VAIDYASALA

AUTHORISED DEALER

MAIN ROAD, NEHRU CHOWK, BILASPUR (C.G.) Ph. 07752-417024 Mob.: 88278-24245, 86028-11002

ओ.पी.डी., आई.पी.डी. पंचकर्म कक्ष, विशिष्ठ ए.सी. कक्ष एवं उत्तम

भोजन व्यवस्था आदि

सुविधायों के साथ 8 प्रहर

(24 घंटे) चिकित्सा सेवा ।

जोंक चिकित्सा

* प्रत्येक गुरुवार को समस्त रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया जाता है। अरपा पुल के पास, मेनरोड, नेहरू चौक, बिलासपुर (छ.ग.)

07752-412224, 455551, 455552,86028-11002, 81098-63568

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9