copyright

बिलासपुर में मध्यभारत के छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम सर्वसुविधा-भर्तीयुक्त आयुर्वेदिक (गैर शासकीय) चिकित्सा संस्थान,आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान विगत 14 वर्षों से निरंतर आयुर्वेद पंचकर्म एवं क्षारसूत्र चिकित्सा (पाईल्स) सेवा हेतु कार्यरत




डॉ. मनोहर जी टेकचंदानी घनश्याम प्रसाद चौकसे

वरिष्ठ चिकित्सक

मो. 98271-15158

कटी बस्ती

ग्रीवा बस्ती

हमारे प्रेरणा स्त्रोत

डॉ. विमल शर्मा एम.डी. (आयुर्वेद) वरिष्ठ चिकित्सक

पोट्टली मसाज

कमर दर्द

जानू बस्ती

घुटना दर्द

बिलासपुर में मध्यभारत के छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम सर्वसुविधा-भर्तीयुक्त आयुर्वेदिक (गैर शासकीय) चिकित्सा संस्थान

॥वैद्यशाला ॥

आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान विगत 14 वर्षों से निरंतर आयुर्वेद पंचकर्म एवं क्षारसूत्र चिकित्सा (पाईल्स) सेवा हेतु कार्यरत

मलद्वार के रोग- पाईल्स (बवासीर), फिशर (परिकर्तिका), फिस्टुला (भगंदर) में क्षारसूत्र चिकित्सा

एवं

समस्त जीर्ण (पुराने), नवीन ( नए) एवं पुनः उत्पन्न होने वाले रोग (जैसे- घुटने, गर्दन, कंघे, कमर, एड़ी दर्द), ज्वर, श्वास- कास, लकवा, त्वचा रोग, बाल झड़ना, मोटापा, शुगर (मधुमेह), इनफर्टिलिटी (बंध्यता) आदि में आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा।

डॉ. किरण वर्मा

शिशु रोग विशेषज्ञ (आयु.)

डॉ. मोनिष्का शर्मा शल्यतंत्र विशेषज्ञ (आयु.) सर्जन

छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा प्रदत्त दायित्व

डॉ. मनोज चौकसे चिकित्सक एवं संचालक मो. 98271-71060

शिरोधारा

जॉक चिकित्सा

गर्दन दर्द

मौसमी बुखार

छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त शासकीय सेवकों (माननीय, अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं उन पर आश्रित परिजनों (जैसे वृद्ध माता-पिता, जीवनसाथी, संताने आदि) के आयुर्वेद उपचार (पंचकर्म एवं क्षारसूत्र ) हेतु मेडिकल रीइंबर्समेंट (चिकित्सा राशि प्रतिपूर्ति) सुविधा प्रारंभ। हमारे संस्थान में सभी हेल्थ इंश्योरेंस कम्पनी द्वारा चिकित्सा राशि प्रतिपूर्ति

* प्रत्येक गुरूवार को समस्त रोगियों को निःशुल्क परामर्श दिया जाता है। * प्रत्येक माह पुष्य नक्षत्र में जन्म (1 माह ) से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों का स्वर्णप्राशन कराकर शारीरिक मानसिक रूप से विकसित करने में सहयोग ।

पाईल्स

लकवा (चेहरे का)

अरपा पुल के पास, मेनरोड, नेहरू चौक, बिलासपुर (छ.ग.)

07752-412224, 455551, 455552,86028-11002, 81098-63568

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9