copyright

प्रेस क्लब के चुनाव में विकास पैनल के अध्यक्ष,अजित मिश्रा समेत छह प्रत्याशी एकतरफा जीते,सचिव- संदीप, उपाध्यक्ष विजय क्रांति, कोषाध्यक्ष-किशोर, सहसचिव- गंगवानी, कार्यकारिणी- कैलाश निर्वाचित

 




 




बिलासपुर प्रेस क्लब का चुनाव २०२५-२७ जिला प्रशासन द्वारा आज वैध तरीके से रविवार को राघवेन्द्र सभा भवन में कराया गया जिसमें एकतरफा विकास पैनल के अध्यक्ष अजित मिश्रा समेत सभी छह प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए। प्रेस क्लब चुनाव के लिए फम्र्स सोसायटी के उप पंजीयक और चुनाव अधिकारी की देखरेख में मतदान सुबह नौबजे से शाम चार बजे तक चला। इसमें कुल ४४७ मतदाता की वैध सूची में से ३८६ सदस्यों ने मतदान में भाग लिया। नतीजे शाम छह बजे से आने शुरू हो गए। इसमें विकास पैनल के छह प्रत्याशियों शुरुवात से विजय दर्ज करानी शुरू कर दी उसका मुकाबला आर्शीवाद पैनल के साथ हुआ। 

पहला परिणाम विकास पैनल के खाते में गया।इसमे कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए विकास पैनल के कैलाश यादव को २०८ मत मिले जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी आर्शीवाद पैनल ऊषा सोनी को १३६ मत मिले और तीसरे विकल्प पैनल के राजू शर्मा को ३५ मत प्राप्त हुए। इस तरह श्री यादव को ७२ वोटों से विजय मिली।

इसी तरह सह सचिव पद के लिए विकास पैनल के हरिकिशन गंगवानी को १५६ मत मिले जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंदी आर्शीवाद पैनल रमेश राजपूत १४६ मत मिले और तीसरे विकल्प पैनल के जयंत गोले को ७८ मतों से संतोष करना पड़ा। इस तरह श्री गंगवानी को १० वोटों से विजेता घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पर के लिए विकास पैनल के किशोर कुमार सिंह को १८९ मत मिले। उनके मुकाबिले आर्शीवाद पैनल के लोकेश बाघमारे को १०७ और विकल्प पैनल के आशीष मौर्या को ८६ मत हासिल हुए हुए। इस तरह श्री सिंह को ८२ वोटो से विजय मिली। प्रेस क्लब में मतदाताओं की विकास पैनल के पक्ष में लहर के चलते सचिव पद पर इस पैनल के संदीप करिहार को २६ वोटों से जीत हासिल हुई। उन्हे १८९ वोट मिले जबकि आर्शीवाद पैनल के प्रत्याशी रवि शुक्ला को १६३ मत मिले और प्रवीर भट्टाचार्य को २६ मतों से संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद के लिए भी विकास पैनल के विजयक्रांति तिवारी को चतुष्कोणिय मुकाबला करना पड़ा इसमें उन्होंने ६३ वोटों से जीत हासिल की। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी आर्शीवाद पैनल के गोपी डे को १३० वोट मिले। विकल्प पैनल के दीपक राई को ५४ और रमण किरण को ४ मत हासिल हुए।

आखिर में अध्यक्ष पद का परिणाम घोषित किया गया और वह भी विकास पैनल के खाते में गया। इसमें विकास पैनल के अघ्यक्ष पर के लिए अजित मिश्रा ने शानदार ६२ मतों से जीत हासिल की। उन्होंने २०४ मत प्राप्त किए। उनका मुकाबला आर्शीवाद पैनल के दिलीप यादव को मिले १४२ वोटों से हुआ। विकल्प पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी मदन ठाकुर को ३५ वोट मिले। इसमे रिजेक्ट मत अलग हैं। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद कल प्रशासन द्वारा विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके पहले विकास पैनल की टीम ने राघवेन्द्र राव सभा भवन परिसर में विजय जुलूस निकाला और सर्मथकों की सभा ली।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9