copyright

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हथियारों के साथ 10 बदमाश गिरफ्तार, दूसरे राज्यों से आकर करते थे मवेशी और गांजा की तस्करी

 





Bilaspur. बिलासपुर पुलिस ने अंतरराज्जीय गांजा व मवेशी तस्कर गिरोह का खुलासा किया है। साइबर सेल, हिर्री और चकरभाठा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 आरोपी पकड़े गए हैं, जिनके तार उड़ीसा, महाराष्ट्र, यूपी, एमपी से जुड़े हैं। पुलिस आरोपियों से एक पिस्टल, 2 देसी कट्टा व 1 दर्जन से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद कर कार्रवाई कर रही है।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि 11 मई को थाना हिर्री में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। बिलासपुर—रतनपुर बाई पास हाईवे के ग्राम बेलमुंडी के पास बने यार्डनुमा जगह में 08 से 10 खतरनाक अपराधी अपने पास देशी बंदूक और धारदार हथियार रखे हुए हैं। और आज रात में किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं।

पुलिस को घेराबंदी करते देख यार्ड के पास मौजूद अपराधियों द्वारा अपने हाथ में रखे लोडेड पिस्टल, देशी कट्टा और धारदार हथियारों को दिखाकर पुलिस को ललकारते हुये गोली मार देने की धमकी दी। तब पुलिस टीम के द्वारा चारों ओर से घेरकर रणनीति पूर्वक बहादुरी दिखाते हुये कुल 10 तस्करों को घेराबंदी कर धर दबोचा गया और तलाशी की कार्रवाई की गई।

लोडेड पिस्टल, देशी कट्टा और धारदार हथियारों को दिखाकर पुलिस को ललकारा

पुलिस को घेराबंदी करते देख यार्ड के पास मौजूद अपराधियों द्वारा अपने हाथ में रखे लोडेड पिस्टल, देशी कट्टा और धारदार हथियारों को दिखाकर पुलिस को ललकारते हुये गोली मार देने की धमकी दी। तब पुलिस टीम के द्वारा चारों ओर से घेरकर रणनीति पूर्वक बहादुरी दिखाते हुये कुल 10 तस्करों को घेराबंदी कर धर दबोचा गया और तलाशी की कार्रवाई की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.