copyright

अवैध कोचियों पर कौन करेगा कार्रवाई? जब विभाग खुद भांट रहा शराब....... आचार सहिंता खुलेआम बन रहा मजाक

 






बिलासपुर/लोकसभा चुनाव के मध्य नजर प्रदेश भर में आचार संहिता लगी है, जिसके तहत पुलिस विभाग चौक चौराहा पर पैनी नजर बनाए बैठा है,वहीं शराब और पैसे की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस चारों तरफ तैनात है, साथ ही चुनावी शराब को पकड़ने पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है,पर जिले के वेयर हाउस रोड स्थित आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में खुलेआम देशी और अंग्रेजी शराब बांटी जा रही है, जिसे लेने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है,जिससे आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।

खुलेआम आबकारी विभाग बाटी जा रही शराब आचार संहिता का खुला उल्लंघन करते हुए विभाग के अधिकारी अपने काले कारनामों को छुपाने लोगों को करते हैं उपकृत जब विभाग इस प्रकार शराब का खुला खेल खेलेगा तो अवैध शराब कोचियो पर कार्यवाही कौन करेगा विभाग खुद ही नशा फैला रहा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.