copyright

बिहार में NDA की बंपर जीत पर बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल ने दी प्रतिक्रिया, बोले -विकास, महिलाओं की सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण एनडीए की संकल्प सेवा पर जनता की मुहर

 



14 नवंबर,शुक्रवार. बिहार राज्य की जनता बिहारवासियों द्वारा एनडीए को प्रचंड जनादेश बिहार में विकास, महिलाओं की सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण एनडीए की संकल्प सेवा पर जनता की मुहर लगी है। विगत 11 सालों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहार के लिए दिल खोलकर कार्य किए हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार को जंगल राज के अंधेरे से बाहर निकलने का काम किया है 14 नवंबर का जनादेश विकसित बिहार के संकल्प के लिए है। 


 बिहार की जनता का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों और उनके हितैशियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है, वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वाले राजनीति के दलों को जनता का करारा जवाब है। 

बिहार की जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है बल्कि पूरे देश के जनता जनार्दन का यह मूड बता रहा है की मतदाता सूची का शुद्धीकरण अनिवार्य है इसके खिलाफ राजनीति की कोई जगह नहीं है शायद इसलिए आज राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में आखिरी पायदान पर कांग्रेस आ गई है,

बिहार की जीत विकसित बिहार में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है जंगल राज और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले किसी भी भेष में आए उन्हें लूटने का मौका नहीं मिलेगा जनता अब सिर्फ और सिर्फ पॉलिटिक्स परफॉर्मेंस के आधार पर जनादेश देना चाहती है जो आज का रिजल्ट बता रहा है 

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं नीतीश कुमार जी साथ ही लाखों कार्यकर्ता के अथक परिश्रम से इस परिणाम को चरितार्थ करने वाले बुथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के बीजेपी बिहार के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं,

  जनता ने बता दिया जंगल राज नहीं चाहिए सुशासन की सरकार चाहिए। कांग्रेस हमेशा नेगेटिव पॉलिटिक्स करते आ रही है और आज 

 भी देश में नेगेटिव वातावरण कांग्रेस नेताओं के द्वारा बनाए जाने के कारण कांग्रेस का यह हस्र हुआ है।

    

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9