रायपुर 29 अक्टूबर 2025.आज प्रदेश में फिर ACB की धुआँधार कार्रवाई देखने को मिली है.अलग -अलग जिलों में व्यापारियों पर शिकंजा कसा गया है.
रायपुर 29 अक्टूबर 2025. रायपुर के पचपेड़ी नाका में कोठारी ब्रदर्स के यहां भी की टीम ने कार्रवाई की है. इनका इक्विपमेंट सप्लाई का काम है. इसका अलावा रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और धमतरी में भी कार्रवाई की गई है.
यह जांच DMF फंड के तहत सरकारी सप्लाई में अनियमितताओं और कमीशन लेनदेन को लेकर की जा रही है.



