copyright

कैसे होगी SIR की पूरी प्रक्रिया ?........कलेक्टर संजय अग्रवाल ने राजनीतिक दलों को दी जानकारी, कार्यक्रम के बारे में कराया अवगत

 


बिलासपुर, 29अक्टूबर/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) संबंधी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है । 


विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 के कार्यक्रम की जानकारी दिये जाने एवं अन्य तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित की गई।








 बैठक में कलेक्टर ने उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावलियों के गहन पुनरीक्षण-2026 के दौरान बीएलओ के माध्यम से गणना फॉर्म (इन्युमरेशन फॉर्म) प्रत्येक मतदाता के घर घर जाकर वितरित किये जाने के संबंध में एवं विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 से संबंधित जारी निर्देशों की जानकारी दी गई एवं आयोग द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में बीएलए नियुक्त करने स्मरण कराया गया । 




बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी सहित इंडियन नेशनल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी एवं छत्तीसढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9