बिलासपुर। महाराजा महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 में अग्रवाल नवयुवक समिति तथा अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ जिला इकाई बिलासपुर के द्वारा अग्रसेन भवन में अनेक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा पहेली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ जिला इकाई बिलासपुर अग्रवाल महिला समिति केद्वारा एक शाम हरि केनाम प्रतियोगिता तथा फूलों की माला सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अग्रवाल महिला समिति के द्वारा एक शाम हरि के नाम पर राधा कृष्ण के नाम, राधा कृष्ण के रूप में 35 से अधिक बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। राधा कृष्ण के गीतों पर नृत्य किया। छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में आकर्षण लुभावनी प्रस्तुति दी। सभी का मनमोह लिया। अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष शिव प्रसाद अग्रवाल ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहाकी आने वाले समय में अग्रवाल समाज के यही बच्चे कला, शिक्षा के क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करेंगे शहर का नाम एवं माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। जयंती समारोह के द्वारा अग्रसेन भवन में वर्ग पहेली में 50 से अधिक ने हिस्सा लिया। एक शाम हरि के नाम अग्रवाल समाज के बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। और राधा कृष्ण के गीतों पर झूम के नाचे, महिलाओं ने फूलों की माला से रंग बिरंगी आकर्षक माला बनाकर सजाया। । एक शाम हरि के नाम कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के 35 से अधिक बालक बालिकाओं ने भाग लिया और आकर्षक प्रस्तुति दी। फूलों की माला बनाओ प्रतियोगिता में सात से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें चंपा की माला आंक की फूलों की माला, सफेद फूल ,गेंदा एवं फूलों की आकर्षक माला बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
आज के कार्यक्रममें अग्रवाल महिला समिति अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ एवं अग्रवाल महिला समिति द्वारा शाम हरि के नाम का आयोजन किया गया। भजन गायन आरती प्रसाद का वितरण करकर जयंती का आगाज किया गया। आज के कार्यक्रम में आशा अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष उषा सुल्तानिया , महिला समिति जिला अध्यक्ष रंजना अग्रवाल , सचिव वंदना जाजोदिया, ज्योति सुल्तानिया, अग्रवाल सुनीता चौधरी , मधु बगड़िया, का सराहनीय योगदानरहा। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ एवं अग्रवाल महिला महिला समिति बिलासपुर पदाधिकारी एवं सदस्य काफी संख्या में मौजूद है।
कार्यक्रम का संचालन उषा सुल्तानिया, आशा अग्रवाल के द्वारा किया गया । । आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अग्रवाल सभा केअध्यक्ष प्रसाद अग्रवाल, भोलाराम मित्तल, अवतार अग्रवाल, नहीं कारखाना उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। वर्ग पहेली में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ।
अग्रसेन जयंतीज्ञसमारोह के चतुर्भुज अग्रवाल जुगल पालीवाल अनिल अग्रवाल अमित लोहिया कपिल जाजोदिया अंकुर जाजोदिया, सुनील संथालिया ओमप्रकाश मोदी, मनीष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल अंकुर अग्रवाल मनिल निशानियां, का महत्वपूर्ण योगदानहै।