copyright

अग्रसेन जयंती समारोह 2025, अग्रवाल नवयुवक समिति के अग्रवाल फन फेस्ट आनंद मेला में 3000 ने किया मनोरंजन,विधायक अमर अग्रवाल,धर्मजीत सिंह ,सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव ने कहा -दूसरे समाज को साथ लेकर आगे बढ़ता है अग्रवाल समाज

 




बिलासपुर ‌ । । अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा अग्र फंन फेस्ट आनंद मेला का आयोजन किया गया । इसमें अग्रवाल समाज के महिलाओं तथा युवाओं ने 30 से अधिक स्टाल लगाए। आनंद मेला में 3000 से अधिक लोगों की भागीदारी रही। गीत संगीत और आकर्षक नित्य के साथ सभी ने आनंद मेला का जमकर आनंद लिया। कुंदन पैलेस में आयोजित आनंद मेला में , विधायक अमर अग्रवाल,धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह,अटल श्रीवास्तव, सुशांत शुक्ला,महापौर श्रीमती पूजा विधानी, अशोक अग्रवाल , ने शामिल होकर अग्रवाल समाज का उत्साह वर्धन किया।






अग्रसेन जयंती समारोह में अग्र फन फेस्टआनंद मेला में अग्रवाल समाज का उत्साहवर्धन करते हुए विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि आज हम अग्रोहा धाम में बैठे हैं। अग्रवाल समाज का समाज में समरसता, एकता, और इसी क्रम में अग्रोहा धाम की स्थापना हुई। एक ईंट ₹1 देकर अग्रवाल समाज को सम्मान के साथ गांव में साधन उपलब्ध कराना यह अग्रसेन महाराज की कृपादृष्टि है। बहुत सारे परोपकार के काम अग्रवाल समाज में किया जा रहे हैं। कोरोना काल,संकट काल में अग्रवाल समाज ने बीड़ा उठाया। अध्यात्म धर्म और शिक्षा तथा व्यापार क्षेत्र में, अग्रवाल समाज आगे है और भी दूसरे समाज को लेकर अग्रवाल समाज आगे बढ़ता है। अग्रवाल समाज के योगदान के कारण प्रदेश प्रगति के पथ पर चल रहा है। और भी सभी क्षेत्र में अग्रवाल समाज का योगदान हमें मिलता रहे। विधायक सुशांत शुक्ला अटल श्रीवास्तव, पूजा विधानी ने आनंद मेले का आनंद लिया। 


 अग्रवाल समाज के लोगों ने आनंद मेला में गुपचुप चाट, पाव भाजी, छोले भटूरे, इटली, सांभर , पाव भाजी, के साथ ही मनोरंजन खेलों का आनंद लिया। धमाकेदार आर्केस्ट्रा के साथ गीत संगीत में अग्रवाल समाज के लोग झूम उठे। कलाकारों ने आकर्षक नित्य की प्रस्तुति दी। 

हेडीक्राफ्ट, स्टाल विभिन्न प्रकार के खेल मनोरंजन, विभिन्न प्रकार के स्टॉल अग्रवाल समाज की महिलाओं तथा युवाओं ने लगाए । गेम में विभिन्न प्रकार के मनोरंजन खेल, खाने के व्यंजन तथा मनोरंजन गेम का आनंद अग्रवाल समाज के लोगों ने उठाया। बुटिक के स्टाल भी महिलाओं ने लगाया। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के 3000 से अधिक लोगों ने इस आनंद मेला का आनंद लिया ‌ । नवयुवक अग्रवाल समिति के द्वारा आनंद मेला में मनोरंजन के लिए लाइव कंसर्ट किया गया। बैंड पार्टी आर्केस्ट्रा के फिल्मी गीतों गीतों की प्रस्तुति का आनंद भी लोगों ने लिया। । बाहर से आए हुए कलाकारों ने आनंद मेला में नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति का आनंद मेला में लोगों का उत्साह बढ़ाया । सभी सम्मानित पाकिस्तान के मैच का पाकिस्तान मैच का आंखों देखा हाल आनंद मेला में लोगों ने देखा। 

इस अवसर पर शिव अग्रवाल ने कहा कि बहुत अच्छा काम कर रहे हैं अग्रवाल समाज के सभी पदाधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं। 


आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूपसे शिव अग्रवाल ,चतुर्भुज अग्रवाल, ओम मोदी , अशोक अग्रवाल ,डॉक्टर सुनील केडिया, आशीष अग्रवाल ,राजेंद्र खेड़िया ,पवन अग्रवाल ,साजन अग्रवाल, प्रमिल अग्रवाल अंकुर अग्रवाल सुनील संथालिया अनिल अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, हरीश अग्रवाल,बृजमोहन अग्रवाल, राजेंद्र खेड़िया, परसराम अग्रवाल, सुनील सुल्तानिया ,पवन अग्रवाल,हरीश केडिया, मनीष बगड़िया,मनीष अग्रवाल, नितिन बेरीवाल,नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल ,सचिव वंदना जाजोदिया,के अलावा काफी संख्या में अग्रवाल समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। आनंद मेला को सफल बनाने में आज महेश गुप्ता, नितिन केजरीवाल, अजय जाजोदिया आनंद अग्रवाल, ऋतिक अग्रवाल ,अमित रामपुरिया राजकुमार अग्रवाल ,डॉ रमन अग्रवाल ,अमित निशानियां मुस्कान अग्रवाल , विधि अग्रवाल ,अंशुमन जाजोदिया , कपिल अग्रवाल,अन्यय बजाज, गिरीश पालीवाल ,नीतीश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल ,हर्ष अग्रवाल,शेषराज के अलावा काफी संख्या में अग्रवाल समाज के युवाओं तथा महिला समिति ने आनंद मेला में मनोबल बढ़ाया। 

आनंद मेला के आयोजन मंडल में ग्रुप से तेजस अग्रवाल तुषार अग्रवाल ,ऋतिक अग्रवाल ,मयंक निशानियां ,अमित रामपुरिया, टीम के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। शुभि अग्रवाल, मुस्कान, तुषार अग्रवाल, आदि चौधरी, तेजस अग्रवाल,, मॉनिल निशानियां, अंकित निशानियां,और उनकी टीम ने अतिथियों का स्वागत किया । 

*ऑपरेशन सिंदूर, देश भक्ति के चित्र बनाकर मन मोहा *


बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह पर आयोजित अग्रवाल समाज के कार्यक्रम मेंआज समाज के बच्चों के लिए रंगभरों तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भवन जूनियर लाइन अग्रसेन भवन में किया गया जिसमें अलग-अलग तीन वर्गों में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। आज अग्रवाल समाज के बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर पर देशभक्ति के चित्र बनाकर लोगों का मन मोह लिया। छोटे बच्चों को रंगभरी प्रतियोगिता में शामिल किया गया तथा स्कूली बच्चों ने भारत के त्योहार पर चित्र बनाए।। चित्रकला प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों ने आकर्षक रंग भरे । क्लास 2 से 5 साल तक के बच्चों ने भारत के त्योहार पर आकर्षक चित्र बनाए। किसी बच्चे ने दीपावली तो किसी ने पोंगल और होली होली पर होली राखी और रक्षाबंधन पर आकर्षक चित्र बनाएं। कक्षा 6 से 8 तक स्कूली बच्चों के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर चित्र बनाने दिया गया था और सभी बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक चित्र बनाएं और लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा। देशभक्ति और सैनिकों के बीच पहलगाम की घटना का अभी जिक्र अपने चरित्र के माध्यम से किया। 200 बच्चौ ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में आयोजन के रूप में विपिन जाजोदिया, प्रदीप बरसैंया ,मुकेश अग्रवाल, विवेक गोयल, अंकुर अग्रवाल ,निखिल केडिया ,पीयूष गोयल की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9