copyright

तोल मोल के बोल में अग्रवाल समाज के 200 जोड़ों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया , दैनिक उपभोग की वस्तुओं का उचित मूल्य बताकर जीते आकर्षक उपहार

 



बिलासपुर। अग्रसेन जयंती समारोह 2025 में आज अग्रवाल नवयुग समिति केद्वारा तोल मोल के बोल का आयोजन किया गया। जिसमें 200 से अधिक जोड़ों ने हिस्सा लिया। 400 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में दैनिक उपभोग की वस्तुओं का प्रोडक्ट का सही मूल्य बता बताकर सैकड़ो आकर्षक उपहार जीते हैं।







 फाइनल राउंड जीतने वाले प्रतिभागी को डायमंड का सेट उपहार के रूप में दिया गया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लायंसेज वाशिंग मशीन तथा आकर्षक पुरस्कार प्रतिभागियों ने जीते। प्रतियोगिता में प्रोडक्ट का सामान दिया गया था उसका मूल्य बताना था जिन्होंने सामान का सही रेट बताया उन्हें पुरस्कार के रूप में वह सामग्री विजेता जोड़े को प्रदान किया गया। अग्रवाल समाज के 400 ने प्रोडक्टों के सही मूल्य बताने तोल मोल के बोल आयोजन में भाग लिया। प्रतिभागियों ने बजाज का कुकर गैस चूल्हा, वाशिंग मशीन, डायमंड का सेट प्रतियोगिता में जीता। 

आज के कार्यक्रम काशुभारंभ अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने किया। उन्होंने 20 सितंबर को शोभा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में अग्रवाल समाज के लोगों को शामिल होने की अपील करते हुए अग्रसेन जयंती समारोह समिति, अग्रवाल नवयुवक समिति तथा महिला समिति के द्वारा लगातार किए जा रहे हैं आयोजन के लिए बधाई दी। 

इसअवसर पर अग्रवाल समाज के प्रमुख रामावतार अग्रवाल, किशन बुधिया ,जुगल पालीवाल, अजय जाजोदिया, अक्षय अग्रवाल, पुरुषोत्तम सुल्तानिया , राजकुमार प्रमुख रूप से कार्यक्रम उपस्थित थे उन्होंने प्रतिभागियों तथा आयोजन समिति का उत्साह वर्धन किया। सुनील सौंथालिया जयंती समारोह के अध्यक्ष चतुर्भुज अग्रवाल , सचिव अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नितिन बेरीवाल, महेश गुप्ता, नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल तथा सचिव सौरभ अग्रवाल कार्यक्रम सचिन अनन्य बजाज विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल हुएं ।  


आज के कार्यक्रम के ,आयोजन कर्ता सौरभ अग्रवाल ,दीपक कुमार गोयल, राहुल अग्रवाल ,आशीष अग्रवाल, ललित नूनीवाल, यादवेंद्र शाह, विनीत मित्तल, चंदन अग्रवाल, किशन बंसल, नंदकिशोर अग्रवाल महत्वपूर्ण भूमिका रहे।


नन्हे बच्चों ने दिया आकर्षक प्रस्तुति

अग्रवाल महिला समिति द्वारा अग्र सुपर डांसर प्रतियोगिता का आयोजन कियागया जिसमें 5 से 10 वर्ष के बच्चों के ने सोलो डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । 50 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी । छोटे-छोटे बच्चोंने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। आज के कार्यक्रम के ,आयोजन कर्ता कृष्णा विनोद मित्तल, उषा महेश सुल्तानिया ,प्रतिभा बजाज ,गायत्री खेडिया, संजना केजरीवाल, दीप्ति बंसल, वर्षा विमल अग्रवाल, स्मृति आकाश चौधरी, चंचल सुनील अग्रवाल, पूनम मित्तल, मेघा गड़ोदिया का योगदान रहा है। 

अग्रसेन भवन जूनी लाइन में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल, सचिव वंदना जाजोदिया, विनीता केजरीवाल मधु बगड़िया, सीमा गर्ग ,निशा मोदी, प्रियंका अग्रवाल ,खुशबू बुधिया ,सीमा अग्रवाल, तान्या जाजोदिया, रेखा गोयल, प्रीति मित्तल ,पूनम अग्रवाल, प्रीतू बुधिया ने प्रताप प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अग्रवाल महिला समितिने भी राधा कृष्ण व फिल्मी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी। 


*अग्र फन फेस्ट मेला में शामिल होंगे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू तथा जिले के विधायक*


बिलासपुर। अग्रसेन जयंती समारोह में आज अग्रवाल विवेक समिति के द्वारा 14 सितंबर को कुंदन पैलेस श्रीकांत वर्मा मार्ग में अग्र फन फेस्ट आनंद मेला का आयोजन किया गया है। शाम 4 बजे आयोजित आनंद मेला कार्यक्रम में अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, अटल श्रीवास्तव,सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी शामिल होंगे। अग्रवाल नवयुवक युवक समिति के द्वारा आनंद मेला में पूरे समाज के लोग एकत्र होंगे और विभिन्न स्टाल लगाए जाएंगे। इसके पहले अग्रसेन भवन में बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9