copyright

डीएमएफ को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सवाल उठाना भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत को पड़ा भारी, निष्कासन का नोटिस

 



बिलासपुर, 31 जुलाई। डीएमएफ को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ बयानबाजी करना भाजयुमो अध्यक्ष रवि भगत को भारी पड़ गया। पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है, और सात दिन के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं होने पर पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी।


 बिलासपुर, 31 जुलाई. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देश पर प्रदेश भाजपा महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि रवि भगत ने डीएमएफ का ज्यादातर मद सिर्फ रायगढ़ विधानसभा में खर्च करने पर सवाल खड़े किए हैं। रवि भगत ने सोशल मीडिया में इस संबंध में कई पोस्ट किए और डीएमएफ की राशि खर्च को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है। अपने पोस्ट में भाजयुमो अध्यक्ष ने तमनार और घरघोड़ा का भी जिक्र कर लिखा, ‘समुद्र के हकदार बूंद बूंद से संतुष्ट है। तो नीति कुछ भी बने ताकतवर अपनी चलाएगा।’








सीधे सवाल उठाए


एक पोस्ट में रवि भगत ने सीधे तौर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का नाम लेकर लिखा, ‘वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी, आप हमसे अधिक अध्ययनशील हैं। कलेक्टर रहते आपके पास सरकार की बनाई नीतियों को धरातल में क्रियान्चयन करने का एक लंबा अनुभव भी है, इसलिए आपसे निवेदन है कि जिस प्रकार आप विभिन्न विषयों पर लाइव आकर लंबे समय से छत्तीसगढ़ की जनता को जानकारी देकर मार्गदर्शन करते हैं। उसी प्रकार आपसे आग्रह है कि किसी दिन समय निकाल कर डीएमएफ की योजना को केंद्र सरकार ने किस सोच के साथ कैसी नीति बनाई है, इसकी भी जानकारी दे देते तो छत्तीसगढ़ के साथ देश की जनता को भी लाभ मिलता।’

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9