copyright

जनचौपाल में विधायक अमर अग्रवाल ने सुनी समस्याएं, निराकरण के लिए अफसरों को दिये निर्देश

  




बिलासपुर 31 जुलाई। नगर विधायक अमर अग्रवाल के नेतृत्व में 30 जुलाई को नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों — गुजराती समाज भवन, हेमुनगर स्थित सिंधी पंचायत, संस्कार भवन सरकंडा, कान्हा भवन सरकंडा, चंद्रा विकास समिति जबड़ापारा, गायत्री मंदिर विद्यानगर एवं श्री जगन्नाथ मंदिर (उड़िया स्कूल परिसर) में जन-चौपाल बैठकों का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


बिलासपुर 31 जुलाई.जन-चौपाल का उद्देश्य आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर स्थानीय समस्याओं को समझना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा। इन बैठकों में नागरिकों ने सड़क, नाली, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं निःसंकोच साझा कीं। 









विधायक श्री अमर अग्रवाल ने प्रत्येक स्थल पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित कर समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

जनसंवाद की इस श्रृंखला में नागरिकों की जागरूक और उत्साहपूर्ण भागीदारी ने यह स्पष्ट किया कि जनता अब केवल अपेक्षा नहीं रखती, बल्कि विकास प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार भी बनना चाहती है। श्री अमर अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकारें — चाहे केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो या छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार — जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरी प्रतिबद्धता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के बीते 11 वर्षों के दौरान जनकल्याण के जो ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के 1.5 वर्षों के दौरान जिस जनहितैषी शासन की नींव रखी गई है, उन सबका असर ज़मीनी स्तर पर दिख रहा है। योजनाएं केवल कागज़ों में नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव के रूप में दिखाई दे रही हैं।

जन-चौपाल बैठकों में बिलासपुर नगर निगम की महापौर पूजा विधानी, निगम सभापति विनोद सोनी, अपर आयुक्त खजांची कुमार, भाजपा पार्षदगण, मंडल पदाधिकारी, वार्ड कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9