copyright

1 अगस्त से बदल जाएंगे बैंक, रसोई गैस सहित कई नियम, जानिए आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

 



बिलासपुर 31 जुलाई। 1 अगस्त से कई नियम बदले जा रहे हैं। जिसमे यूपीआई, रसोई गैस, सीएनजी,पीएनजी, हवाई सेवा कीमत आदि शामिल हैं। UPI ट्रांजैक्शन नियमों में संशोधन से लेकर रसोई गैस, CNG-PNG और एविएशन फ्यूल की कीमतों में संभावित बदलाव शामिल हैं। इसके अलावा देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक SBI एक महत्वपूर्ण सुविधा को बंद करने जा रहा है। आइए नजर डालते हैं इन बदलावों पर जो सीधे तौर पर आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं।




 UPI यूजर्स के लिए नए नियम


भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने यूपीआई आधारित ऐप्स जैसे पेटीएम, फोनपे और गूगल पे पर अकाउंट बैलेंस चेक और ट्रांजैक्शन व्यू की सीमा तय की है। अब यूजर्स एक दिन में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे। बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी (जैसे ट्रांजैक्शन डिटेल) 25 बार प्रतिदिन ही देखी जा सकेगी। ऑटो-पे के लिए समय स्लॉट भी निर्धारित किए गए हैं: सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक और रात 9:30 बजे के बाद। ये सभी नियम 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे। जिनका उद्देश्य यूपीआई सिस्टम पर लोड कम करना और यूजर अनुभव को बेहतर बनाना है।












रसोई गैस की कीमतों में बदलाव की संभावना


तेल विपणन कंपनियां (OMCs) हर महीने LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं। कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में पिछले महीने ₹60 की कटौती की गई थी। घरेलू एलपीजी की कीमतों में इस बार राहत की उम्मीद जताई जा रही है। 1 अगस्त को होने वाली समीक्षा से घरेलू उपभोक्ताओं को कुछ राहत या बोझ का सामना करना पड़ सकता है।


CNG और PNG हो सकते हैं महंगे


CNG और PNG की कीमतों में 9 अप्रैल के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन 1 अगस्त से इसमें बढ़ोतरी संभव मानी जा रही है। अगर दाम बढ़ते हैं तो ट्रांसपोर्टेशन और किचन बजट पर असर पड़ेगा क्योंकि ये गैसें ऑटो, कैब और घरेलू रसोई दोनों में इस्तेमाल होती हैं।


हवाई सफर पर भी असर संभव


एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी 1 अगस्त से बदलाव संभव है। अगर कीमतें बढ़ती हैं तो एयरलाइंस यह बोझ पैसेंजर्स पर डाल सकती हैं जिससे एयर टिकट महंगे हो सकते हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अग्रिम बुकिंग करें ताकि आखिरी समय में बढ़े किराए से बचा जा सके।


 SBI बंद करेगा फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 11 अगस्त, 2025 से अपने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री हवाई दुर्घटना बीमा कवर को बंद करने जा रहा है। यह सुविधा अभी यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और इलाहाबाद बैंक जैसे साझेदार बैंकों के साथ एलीट और प्राइम कार्ड्स पर दी जाती है। कवर की राशि ₹50 लाख से लेकर ₹1 करोड़ तक होती थी। अब कार्डधारकों को अतिरिक्त बीमा कवर की सुविधा के लिए वैकल्पिक विकल्पों पर विचार करना होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9