copyright

सुनीता कश्यप पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 चुनाव मैदान में, त्रिलोक श्रीवास दर्जनों सभा कर किया धुआंधार प्रचार, लोगों से की समर्थन की अपील

 








Bilaspur. त्रिलोक ने बनाया जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 में सुनीता हृदय कश्यप के पक्ष में माहौल, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से जिला सदस्य हेतु श्रीमती सुनीता हृदय कश्यप चुनाव मैदान में है, उनका चुनाव चिन्ह पतंग छाप है, वह पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष स्वर्गीय केशव कश्यप की पुत्रवधू है ,उनके चुनाव प्रचार में जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास, 








 राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी- प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात ने प्रचार कर उनके पक्ष में जबरदस्त माहौल तैयार किया है, विदित हो कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से वर्तमान में कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास की धर्मपत्नी जिला पंचायत सदस्य रही है, बेलतरा क्षेत्र में त्रिलोक श्रीवास् नाम के पहचान के मोहताज नहीं है, उनका कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी और सभी समाज वर्गों में व्यापक जन आधार है, यह बात भी है और समय-समय पर अपने जनाधार का एहसास करiते आए हैं, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक में सुनीता हितेश कश्यप के पक्ष में त्रिलोक श्रीवास दर्जनों सभा कर माहौल बना दिया है, जनता का मन सुनीता हृदय कश्यप के लिए बन चुका हैll*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.