copyright

Nigam Chunav 2025 : मतगणना की तैयारियां पूरी, 15 फरवरी को सवेरे 9 बजे शुरू होगी मतगणना





बिलासपुर. 14 फरवरी 2025/नगरीय निकाय चुनाव 2025 के अंतर्गत 15 फरवरी को होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। नगर निगम के लिए शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कोनी में सवेरे 09 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। मतगणना स्थल पर यथासंभव तमाम व्यवस्थाएं की गई है। सवेरे 09 बजे सबसे पहले निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की गणना शुरू होगी। निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की गणना के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। 02 टेबलों पर इनकी गिनती की जायेगी। ईवीएम मशीनों से गिनती के लिए 76 टेबल लगाए जा रहे है। मतगणना के लिए आज मतगणना दलों को मतगणना स्थल पर ही अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना स्थल पर केवल पासधारी व्यक्ति ही परिसर पर पहुँच पाएंगे। कई लेयर की जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा।   

*मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम -*

मतगणना शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु पुख्ता इंतजाम किए गए है। जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुुरक्षा बलों द्वारा चाक चौबंद-सुरक्षा की जाएगी।

*ये सामग्री नहीं ले जा सकेंगे केन्द्र में -*    

मतगणना स्थल में अभिकर्ता अथवा अन्य कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे मोबाईल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वाच सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकते हैं। 

    नगर निगम बिलासपुर के महापौर और पार्षद मतों की गणना कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी । इसके अतिरिक्त अन्य नगरीय निकायों की मतगणना स्थानीय स्तर पर चयनित गणना स्थल पर की जाएगी। इनमें नगर पालिका परिषद तखतपुर के लिए सांस्कृतिक भवन रामनगर, नगर पालिका परिषद रतनपुर के लिए शहीद नूतन सोनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नगर पालिका परिषद बोदरी के लिए शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला, नगर पंचायत बिल्हा के लिए सांस्कृतिक भवन महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 5, नगर पंचायत कोटा के लिए सांस्कृतिक भवन डीकेपी स्कूल और नगर पंचायत मल्हार के लिए नवोदय विद्यालय मल्हार शामिल है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.