Bilaspur. जिला पंचायत क्रमांक 3 में स्मृति श्रीवास के पक्ष में जबरदस्त माहौल, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास की धर्मपत्नी वर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास् चुनाव लड़ रही है, उनका चुनाव चिन्ह गाड़ी छाप है,
स्मृति त्रिलोक श्रीवास अपने सहयोगियों की सहित क्षेत्र के दौरे पर जा रही है ,जहां उनके पक्ष में पूरे जिला पंचायत क्षेत्र में जबरदस्त माहौल बन गया है, चारों तरफ लोग उनको देखने सुनने के लिए आतुर है ,वह जहां भी जाती हैं सैकड़ो लोगों की भीड़ जुड़ जाती है, पूरे जिला पंचायत क्षेत्र में त्रिलोक श्रीवास के समर्थक सक्रिय हैं, और चुकी त्रिलोक श्रीवास की पहचान सक्रियता के साथ जन सेवा की रही है इस हेतु उनको अपार् जन समर्थन मिल रहा है, पूरे जिला पंचायत क्षेत्र में श्रीमती स्मृति त्रिलोक श्रीवास के पक्ष में जिला पंचायत क्रमांक 3 में जबरदस्त माहौल बना हुआ है, जो उन्हें जीत की ओर अग्रसर कर रहा है, आज स्मृति त्रिलोक श्रीवास् ने फरहदा, लगरा, धूमi, परसiही मानिकपुर आदि ग्रामों का दौरा किया जहां हजारों लोगों से उन्होंने भेंट किया इस अवसर पर अनेक ग्रामों के हजारों लोगों ने उनके पक्ष में कार्य करने मतदान करने का संकल्प लिया है ,पूरे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में एक तरफा माहौल बना हुआ है