Bilaspur. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से सुनीता हृदय कश्यप पतंग छाप में चुनाव लड़ रही हैं, उनके चुनाव प्रचार में कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास समर्थकों सहित जुटे हुए हैं, और पूरे जिला पंचायत क्षेत्र में आम जनता का उन्हें जबरदस्त समर्थन हासिल है, सभी उम्मीदवारों से ज्यादा सुनीता हृदय कश्यप के पतंग छाप का पलड़ा भारी है, विदित हो कि वर्तमान में उस क्षेत्र से श्री त्रिलोक श्रीवास के धर्म पत्नी स्मृति त्रिलोक श्रीवास जिला पंचायत सदस्य है, जिसके कारण पूरे क्षेत्र वासियों का समर्थन सुनीता हिदेश कश्यप के पतंग छाप को मिल रहा है, जिससे वह जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं, श्री त्रिलोक श्रीवास सुनीता हृदय कश्यप के पतंग छाप पर विजई बनाने हेतु रोज कई गांव का दौरा कर सभा एवं मीटिंग ले रहे हैं ,जिससे सुनीता हृदेश कश्यप का माहौल एक तरफi बना हुआ है,,*