बिलासपुर। नए अरपा पुल के पास नेहरू चौक स्थित आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान में
5 दिवसीय वात एवं त्वचा रोग हेतु निःशुल्क आयुर्वेद एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर 19 से 23 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर प्रातः 10 से सायं 6 बजे तक चलेगा। शिविर में सभी प्रकार के वातरोग जिनमें आमवात (गठियावात), पक्षाघात (लकवा), अर्दित ( चेहरे का लकवा), संधिवात (जोड़ों का दर्द), सायटिका, स्पाण्डोलायटिस (गर्दन एवं कमर का दर्द), कंधे - एड़ी दर्द आदि एवं त्वचा रोग, मुंहासे, काले-सफेद दाग,सोरायसिस (एककुष्ठ), आर्टीकेरिया (शीतपित्त), एक्जीमा, कण्डू (खुजली), फंगल इंफेक्शन, स्कैल्प सोरायसीस ( सिर से पपड़ियो का निकलना), डैण्ड्रफ, बालों का झड़ना आदि के लिए जांच और परामर्श दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह छग. शासन का प्रथम गैर शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान है, जिसे राज्य शासन द्वारा नई जिम्मेदारी दी गई है।वैद्यशाला आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान को छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त शासकीय सेवको, अधिकारियो, कर्मचारियों एवं उन पर आश्रित परिवारजनों (जैसे - वृद्ध माता-पिता, जीवनसाथी, संताने आदि) के आयुर्वेद उपचार (पंचकर्म एवं क्षारसूत्र ) हेतु मेडिकल रीइंम्बर्समेंट ( चिकित्सा राशि प्रतिपूर्ति) सुविधा प्रारंभ की गई है। पंजीयन हेतु अरपा पुल के पास, मेन रोड, नेहरू चौक, बिलासपुर (छ.ग.) में या फिर फोन - 07752-412224, 455551, 455552, मो. 86028-11002 पर संपर्क किया जा सकता है। शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनोहर जी टेकचंदानी, डॉ. मनोज चौकसे चिकित्सक एवं संचालक,
डॉ. किरण वर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद,डॉ. विमल शर्मा वरिष्ठ चिकित्सक परामर्श देंगे।