भिंड. सत्तारूढ़ पार्टी के युवा नेताओं में सत्ता के रौब का खुमार हमेशा होता है. जिसके कारण वे कई बार शिष्टाचार की मर्यादा को लांघ जाते है. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के भिंड में सामने आया है. जिसमे शहर के एक युवा नेता के नाम से होर्डिंग और पोस्टर लगने लगे कि उन्हें कैबिनेट मंत्री दर्ज प्राप्त हो गया.साथ ही उस निगम का नाम भी लिखा गया, जिसके वह अध्यक्ष बनाए गए हैं. होर्डिंग और पोस्टर देखकर लोगों के खान खड़े हो गए. जांच में पता चला कि जिस निगम के अध्यक्ष के नाम पर उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है, वह मध्य प्रदेश में है ही नहीं. अब इस फर्जीवाड़े के लिए कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है.
रूतबा दिखाने के लिए बना फर्जी कैबिनेट मंत्री
सत्ता की हनक और रूतबा दिखाने के लिए युवा नेता बना फर्जी दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री बन गया. फर्जी कैबिनेट मंत्री का नाम मनोज कुमार श्रीवास है. मनोज कुमार श्रीवास के समर्थकों ने बधाई देने के लिए शहर में होर्डिंग और पोस्टर तक लगवा दिए. साथ ही सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने का शासन द्वारा फर्जी आदेश पत्र भी वायरल करवा दिया
.