पटना. महिला को झाड़ फूँक का झांसा देकर रेप करने का मामला सामने आया है. जानकरी के मुताबिक यह महिला मौलाना के पास संतान प्राप्ति के लिए झाड़ फूँक कराने जाती थी. इस बात का फाएदा उठाकर मौलाना ने उसके साथ अनाचार किया. इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई. इसके बाद पुलिस ने मौलान को अरेस्ट कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
मामला दरभंगा के नेहरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पुलिस के मुताबिक इस महिला की शादी दो साल पहले ही हुई थी. इस दौरान उसे बच्चा नहीं हुआ तो उसकी सास उसे लेकर गांव के पास ही किराए का घर लेकर रह रहे मौलाना मोहम्मद आलमगीर के पास पहुंची. मौलाना ने पीड़ित महिला को देखते ही कहा कि उसके ऊपर जादू टोना किया गया है. उसे खत्म करने के लिए कई बार यहां आना होगा.