Bilaspur. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी में सी.सी रोड, कंक्रीटकरण कार्य का भूमि पूजन संपन्न जन समस्या चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो उनका त्वरित निराकरण करना, वह समस्या व्यक्तिगत हो कि सार्वजनिक हित का हो, यह हमेशा से मेरे, मेरे परिवार की प्राथमिकता रही है, देवरी में पूर्व में भी जिला पंचायत सदस्य के प्रयासों से कई कार्य करवाए हैं, आगे भी विकास कार्य हेतु, जनकल्याण हेतु आपके साथ समर्पित रहेंगे, यह बातें बिलासपुर जिले के लोकप्रिय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रभारी -उत्तर प्रदेश तथा गुजरात,
मार्गदर्शक -जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 1 ने आज बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी में कंiक्रीटकरण सीसी रोड निर्माण कार्य भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किया, इस अवसर पर कार्यक्रम को जंजीरादी सरपंच रमेश शिकारी ग्राम के सरपंच मनोज पटेल, इस्माइल खान ने भी संबोधित किया, इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिवासी समाज के नेता आयुष सिंह, कांग्रेस नेता चरण सिंह राज, धनंजय यादव,अभिमन्यु धीवर ,पंचराम प्रशांत उपस्थित थे, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेंद्र शिकारी जगत शिकारी भास्कर शिकारी पुरुषोत्तम, भारत शिकारी प्रमोद यादव उपसरपंच, भवानी शिकारी श्रीमती चमेली गोस्वामी कृष्ण शिकारी जानकी शिकारी रुकमणी शिकारी रामाधार शिकारी मंगल शिकारी यशवंत यादव भागवत साहू ,लालi यादव ईश्वर यादव संपत शिकारी पार्थ कुमार प्रणव साहू दादू शिकारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे, इस अवसर पर ग्राम के युवा नेता महेंद्र शिकारी एवं जगत शिकारी के संयुक्त नेतृत्व में मुख्य अतिथि श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास एवं अन्य अतिथियों का बैंड बiजे एवं आतिशबाजी कर भव्य स्वागत भी किया गयाll*