विध्याउपनगर सहगल गली गार्डन मे आज हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सुंदरकांड आरती व भोग वितरण का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे वार्ड पार्षद रविन्द्र सिंह आरती पश्चात शहर व प्रदेश वासीयो को शुभकामनाए व बधाई दिये इस अवसर पर सजय साहु अशोक तिवारी धीरेंद्र सिंह सतोष खेमका विपिन मिश्रा मुन्नु यादव दिपक मजुमदार अकित तिवारी सहीत वार्ड व नगरवासी सैकङो के तादात मे उपस्थित थे।