copyright

आज धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी का पावन प्रकाश पूरब गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद मे बडे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है

 





Bilaspur. कल गुरुव्दारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर मे धन धन श्री गुरुतेग बहादुर साहेब जी के प्रकाश पर्व बडे ही श्रध्दा एवम उत्साह के साथ मनाया गया जिसमे गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा दयालबंद बिलासपुर विशेष दीवान सजाया गया कल के विशेष दीवान मे पाउंटा साहेब से पधारे जत्था भाई साहब भाई अर्जुन सिंह जी परवान हुजुरी रागी जत्था गुरूसिंघ दयालबंद भाई जगजीत सिंह जी और ज्ञानी मान सिंह बडला हेड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद हाजिरी भरी । 

 उपरंत समुह साध संगत मे गुरु का अटूट लंगर वरताया गया । 



आज धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी का पावन प्रकाश पर्व भी बहुत श्रध्दा एवम उत्साह के साथ गुरुद्वारा दयालबंद बिलासपुर मे मनाया जा रहा है जिसमे धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी का पावन प्रकाश पर्व पर सुबह का विशेष दीवान 7:00 बजे से 9:15 तक एवम शाम का विशेष दीवान 7:00 बजे से 9:15 तक उपरंत समुह साध संगत मे गुरु का अटूट लंगर वरताया जावेगा । 


 धन धन श्री गुरु अर्जुन देव जी का पावन प्रकाश पर्व पर दोनो विशेष दीवान मे पाउंटा साहेब से पधारे जत्था भाई साहब भाई अर्जुन सिंह जी परवान हुजुरी रागी जत्था गुरूसिंघ दयालबंद भाई जगजीत सिंह जी और ज्ञानी मान सिंह बडला हेड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद हाजिरी भर रहे है। 


गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद की प्रबंधक कमेटी ने समुह साध संगत के सहयोग के साथ प्रकाश पूरब की तैयारी पुरी कर ली है और सभी कार्यक्रम मे समाज की समुह साध संगत अपने परिवार बच्चो के साथ बढ चढ कर पहुंच रही है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.