copyright

सिर्फ कार्रवाई से बनेगा काम ? कैसे खाली होंगे अवैध कब्जे,? पढ़ें ये रिपोर्ट

 





बिलापुसर.बिलासपुर शहर के अंतर्गत नजूल एवं नगर पालिका निगम की कीमती जमीनों एवं दुकानों को गफलत कर सफेद पोस भूमिया कागज खसरा में हेरफेर कर कब्जा जमाए बैठे जूना बिलासपुर शनिचरी गोल बाजार

तेलीपारा व्यापार विहार श्रीकांत वर्मा मार्ग लिंक रोड गौरव पथ सरकंडा नूतनचौक के क्षेत्र में शासकीय जमीनों को कब्जा कर बैठे भूमिया



 अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई करके शासन ने एक संदेश देने की कोशिश की लेकीन शहर की बेशकीमती जमीन ,और शहर से लगे इलाके की बेशकीमती सरकारी जमीन को सरकार कैसे अपने हिस्से में लेगी , हजारों करोड की सरकारी ज़मीन को पहले फर्जी वाड़ा करके अपने नाम बड़े रसूखदारों ने कर लिया है ठेले गुमटियों पर बुलडोजर चल रहा है लेकीन शहर की बेशकीमती जमीन पर बड़े लोगो का कब्ज़ा है, शहर के मुख्य इलाके में ऐसी जमीन की कीमत करोड़ों है , रसूखदार सालो से इस सरकारी ज़मीन हर महीने करोड़ों कमा रहे है, लेकीन मजाल है किसी सरकार ने इन रसूखदार भूमाफिया की ओर देखा हो हां ठेले गुमटी वालो pr जरूर रोज बुलडोजर चलता है , सरकार 28का सरकारी मिशल चेक करे तो इससे हो आज की तारीख में दस हजार करोड से ज्यादा कमाई कर लेगी क्योंकि पुरे प्रदेश में ऐसी स्थिति है , कबड़े नेताओ ने सैकड़ों एकड़ खेती जमीन निगल ली है ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.