बिलासपुर में लगातार हो रही घटनाएं बढ़ रहा अपराध रप्रशासन भय खत्म अपराधियों के हौसले बुलंद शहर के लोग आए दिन हो रहे घटनाओं से दहशत की जिंदगी जीने को मजबूर लुटमारी चाकू बाजी मारपीट गैगवार धोखाधड़ी नशाखोरी छेड़खानी की घटनाएं आए दिन हो रहे
लिंगियाडीह में एक और दिल दहला देने वाली एक घटना हुई है. स्कूटी सवार दो युवकों ने पेट्रोल पंप में 50 रूपए का पेट्रोल भरवाया. महिला ऑपरेटर के द्वारा पैसों की मांग करने पर बदमाश उससे बदसलूकी करने लगे. वे इतने पर नहीं रुके, बदमाश युवकों ने महिला ऑपरेटर के साथ गाली-गलोच की और उल्टा उससे ही शराब पीने के लिए जबरदस्ती पैसे मांगने लगे. जब अकाउंटेंट ने समझने की कोशिश की तो बदमाशों ने चाकू लहराते हुए उसपर हमला करने का प्रयास किया. बाकी स्टाफ द्वारा बीच बचाव करने पर युवक वहां से भाग निकले. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान अमूल और कृष्णा ध्रुव के नाम से हुई है. इनपर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया
है.