copyright

यहां खाना मिलेगा 5 स्टार होटल जैसा, 1 रुपए में खाए भरपेट

 




वायरल न्यूज़। Mr Viral Vlogs नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में एक वीडियो शेयर किया गया है,. जिसमें दावा किया जा रहा है कि 1 रुपए में भरपेट खाए दिए जा रहे है. वो भी खाने का स्वाद 5 स्टार होटल जैसा है. इसकी सच्चाई क्या है. पुष्टि जनता से रिश्ता नहीं करता है. इस वायरल वीडियो में लोग चाव से खाना खाते नजर आ रहे है. सड़क किनारे दुकान लगाया गया है. 1 रुपए में भरपेट खाने देने की जानकारी मिलते ही लोग वहां टूट पड़े है. कई ने खाने की जमकर तारीफ भी की. दो महिलाएं खाना परोस रही है. साथ ही वहां मौजूद एक शख्स खाने के स्वाद को लेकर सम्पूर्ण जानकारी दे रहा है.


पेश कर रहे मिसाल – इस शख्स की वजह से बेसहारा लोग भरपेट खाना खाकर चैन की नींद सो रहे है. यह शख्स समाज के लिए एक मिसाल बन गया है. आज के जमाने में इस तरह के दयालू इंसान बहुत भी कम मिलते है. तिहाड़ी मजदूरों ने भी ख़ुशी जाहिर की है. शख्स ने बताया कि इस मुहीम में कई जन प्रतिनिधियों का सहयोग मिल रहा है. इन सभी के द्वारा दिए गए पैसे से चावल और सब्जी की व्यवस्था की जाती है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.