गुवाहाटी, असम | 16 जनवरी 2026. केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने गुवाहाटी स्थित राजभवन में असम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य से शिष्टाचार भेंट की।
साहू ने केंद्र सरकार द्वारा शहरी विकास, स्वच्छता, आवासन और अधोसंरचना सुदृढ़ीकरण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की।माननीय मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र देश के विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, और यहां के शहरों को समावेशी, स्वच्छ और सतत विकास के मॉडल के रूप में विकसित करने हेतु केंद्र सरकार पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
इसके उपरांत पर तोखन साहू ने गुवाहाटी आगमन पर माँ कामाख्या देवी के पावन धाम में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने देश की प्रगति, जनकल्याण और सभी नागरिकों के सुख-समृद्धि की कामना की।
साहू ने कहा कि भारत सरकार की विकास योजनाएँ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र के अनुरूप देश के प्रत्येक क्षेत्र तक पहुँच रही हैं और पूर्वोत्तर भारत इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।


