copyright

रायपुर नगर निगम लाने जा रहा है म्यूनिसिपल बॉन्ड पॉलिसी, शेयर मार्किट की तरह होगी कमाई..

 




रायपुर, 26 अक्टूबर 2025.  शेयर मार्किट की तरह अब नगर निगम पैसे निवेश करने का मौका देने जा रहा है. छत्तीसगढ़ शाशन ने इसके लिए 100 करोड़ रुपए की म्यूनिसिपल बॉन्ड योजना को स्वीकृति दे दी है. इससे राज्य के आम नागरिक नगर निगम की योजनाओं में पैसा निवेश कर पाएंगे. मुनाफा और घाटे की पूरी जिम्मेदारी निगम की होगी. 




रायपुर, 26 अक्टूबर 2025.   इस योजना का मकसद विकास कार्यों के लिए फण्ड जुटाना है. इससे निगम की निर्भरता राज्य सरकार पर कम होगी. अहमदाबाद, इंदौर और पुणे जैसे शहरों में ये मॉडल सफल साबित हुआ है. इसमें सबसे अच्छी बात ये होने वाली है कि इस योजना में 10 रुपए से लेकर लाखों रुपए तक निवेश किया जा सकेगा. निगम डिजिटल प्लेटफार्म के मदद से बांड खरीदने की सुविधा देगा 














Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9