29 अक्टूबर 2025. इनकी पहचान कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन से है, मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस-राजद पर जमकर हमला किया. गैरमतलब है कि बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान को अब सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं. यहाँ एनडीए सत्ता वापसी के लिए ऐड़ी-छोटी का जोर लगा रहा है.
29 अक्टूबर 2025. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने मुज्जफरपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि बिहार के मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं. इतनी बड़ी संख्या में युवा आए हैं. ये विशाल भीड़ बता रही है कि बिहार में फिर एक बार NDA की सरकार आएगी. बिहार में फिर से सुशासन की सरकार आएगी.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि छठ पर्व को हम यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल कराने की कोशिश में है.
एक ओर आपका बेटा छठी मइया की जयकार दुनिया में कराने में लगा है.दूसरी तरफ कांग्रेस-राजद के लोग छठी मइया का अपमान कर रहे हैं. क्या कोई कभी भी वोट पाने के लिए छठी मइया का अपमान कर सकता है क्या। क्या इस अपमान को देश सहन करेगा. क्या जो मेरी माताएं निर्जला उपवास करतीं हैं, वो अपमान सहेंगी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में कहा, 'छठी मइया को हम यूनेस्को की विश्व विरासत की सूची में शामिल कराने की कोशिश में है। एक ओर आपका बेटा छठी मइया की जयकार दुनिया में कराने में लगा है।'
'दूसरी तरफ कांग्रेस-राजद के लोग छठी मइया का अपमान कर रहे हैं। क्या कोई कभी भी वोट पाने के लिए छठी मइया का अपमान कर सकता है क्या। क्या इस अपमान को देश सहन करेगा। क्या जो मेरी माताएं निर्जला उपवास करतीं हैं, वो अपमान सहेंगी?'
मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'यहां की लीची जितनी मीठी होती है, उतनी ही मीठी आपकी बोली भी है।
बिहार के मेरे मालिकों, मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं। इतनी बड़ी संख्या में युवा आए हैं। ये विशाल भीड़ बता रही है कि बिहार में फिर एक बार NDA की सरकार आएगी। बिहार में फिर से सुशासन की सरकार आएगी।'



