copyright

अनुसूचित जाति वर्ग के मेधावी बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाई करने का सुनहरा मौका,दाखिला के लिए 30 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन

 

बिलासपुर, 23अक्टूबर 2025/सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की श्रेष्ठ योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2026-27 में निजी आवासीय स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए अनुसूचित जाति वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों से 30 अक्टूबर तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। 




बिलासपुर, 23अक्टूबर 2025 योजना के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली निजी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा (नेट्स) के माध्यम से किया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश की परीक्षा दिसम्बर 2025 में संभावित है। प्रति वर्ष लगभग 3 हजार नए विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाता है। चयनित विद्यार्थी कक्षा 12वीं तक की शिक्षा निजी विद्यालय में पूरा करते है। एनटीए की वेबसाईट में इस योजना के संबंध में और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। 







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9