copyright

अग्रसेन जयंती समारोह 2025, अग्रवाल नवयुवक समिति का आयोजन,अग्रसेन अंताक्षरी म्यूजिकल कार्निवल में 150 ने फिल्मी गीतों से समां बांधा, जमकर झूमें अग्रवाल समाज, विधायक धर्मजीत ने कहा-भगवान अग्रसेन की कृपा हम सब पर बनी रहे, धूमधाम से अग्रसेन जयंती मनाए

 





बिलासपुर। अग्रसेन जयंती समारोह 2025 में अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा आज अग्रवाल समाज ने अग्रसेन अंताक्षरी का आयोजन किया। अग्रवाल समाज के 150 से अधिक महिला पुरुषों ने अपनी गीतों से महफिल को सजाया। जिसमें महिलाओं ने देश भक्ति गीत के अलावा , नए एवं पुराने गीतों से समां बांधा। देर रात गीत संगीत का कार्यक्रम चलता रहा। अग्रवाल समाज के महिलाएं पुरुष बच्चे जमकर झूमे। 



होटल लोटस में आयोजित अग्रसेन अंताक्षरी कार्निवल म्यूजिकल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह ने अग्रसेन जयंती समारोह की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि अग्रसेन जयंती समारोह के लिए 15 दिन तक कार्यक्रम होंगे। भगवान अग्रसेन की कृपा हम सब पर बनी रहे ।







 उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार के बीच आया हूं। अग्रवाल समाज के सभी लोगों से मेरा आत्मीय रिश्ता है। अच्छा लग रहा है खुशी का माहौल है। महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। और अंताक्षरी में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। अग्रवाल सभा अध्यक्ष 


शिव अग्रवाल ने कहा की समाज में सभी एक जुट होकर संगठित होकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं आज महिलाओं तथा बच्चों ने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अग्रसेन अंताक्षरी म्यूजिकल कार्निवल अंताक्षरी में समाज के 150 महिलाओं तथा पुरुषों ने फिल्मी धुन पर गीत गाकर लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया है। समाज के लोग गीतों पर जमकर झूमें । आज के कार्यक्रम में शिव अग्रवाल , बृजमोहन अग्रवाल सुनील सोथलिया मनीष अग्रवाल व आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह का स्वागत किया। स्मृति चिन्ह प्रदान किया और श्रीफल साल से सम्मानित किया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिव अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील स़ोथालिया, चतुर्भुज अग्रवाल म अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, किशन बुधिया , मुकेश अग्रवाल रिंकू,दिलीप पालीवाल, कपिल जाजोदिया, किसलय जाजोदिया, कमल , अर्जुन अग्रवाल, गिरीश पालीवाल, ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अग्रवाल नवयुवक समिति के द्वारा आयोजित अग्रसेन म्यूजिकल कार्निवल अंताक्षरी कार्यक्रम में 49 से अधिक टीमों ने भाग लिया है। इसमें 150 से अधिक महिलाओं और एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों का मुखड़ा गाया। ताल परीक्षा मेंभी प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन किया । देश भक्ति गीतों ने भी बांधा समां । देर रात तक आज गीत संगीत का कार्यक्रम चला रहा। 


आज के कार्यक्रम मेंओंम मोदी ,अजय जाजोदिया, रामेश्वर अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल, महेश गुप्ता, सुनील सुल्तानिया, संजय अग्रवाल, राजुल जाजोदिया, आनंद अग्रवाल, श्रीमती रंजना अग्रवाल, श्रीमती वंदना जाजोदिया, नितिन बेरीवाल, राजकुमार केडिया, उमेश मुरारका, बिहार जलान,मोनिल निशानियां कपिल जाजोदिया अंशुमन जाजोदिया चंचल अग्रवाल प्रत्युष गर्ग स्वप्निल मोदी ,अन्नय बजाज,सौरभ अग्रवाल,मयंक निशानियां अमेश बुधिया, अनुराग लोहिया विनीत मित्तल विवेक मित्तल अमित रामपुरिया आदि मौजूद थे।  




*अग्रवाल समाजके 500 बच्चों ने खेलो में अपनी प्रतिभा दिखाई*




आज सुबह अग्रवाल समाज के द्वारा बिलासा कन्या महाविद्यालय मिनी पिक स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता में 500 से अधिक बालिकाओं तथा अग्रवाल समाज के बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया जिसमें लकी लकी गेम बास्केट रस्सी खींच, बैडमिंटन प्रतियोगिता, स्लो मोटरसाइकिल रेस प्रतियोगिता जिसमें 500 से अधिक अग्रवाल समाज ने हिस्सा लिया । आज के खेल में प्रमुख रूप से मिठाई दौड़, कक्षा पहली कक्षा पहली से तीसरी कक्षा के लिए चौथी से सातवीं दो वर्गों में बालक तथा बालिका वर्ग वर्ग में प्रतियोगिता हुई। बैडमिंटन प्रतियोगिता में 80 से अधिक बालक बालिका ने हिस्सा लिया। 9:00 बजे से शुरू हुई प्रतियोगिता 6:30 बजे तकचली। इस प्रतियोगिता में वेंकटेश अग्रवाल, नवीन जाजोदिया रमेश बुधिया, राकेश गोयल, विकास निशानियां, अमेश बुधिया अमित चौधरी, अंकुर अग्रवाल, अनन्य बजाज ,कपिल जाजोदिया ,अन्नय बजाज,सौरभ अग्रवाल मोनिल निशानियां ,संजय मुरारका,शरद मुरारका, सहित अग्रवाल युवक समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य काफी संख्या में मौजूदथे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9