copyright

मुख्यमंत्री साय स्वच्छता संगम कार्यक्रम में होंगे शामिल260 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्याें की देंगे सौगात

   


बिलासपुर, 11 अगस्त 2025/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 12 अगस्त 2025 को बहतराई आउटडोर स्टेडियम में ग्रैंड इंडिपेंडेंस संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री क्षेत्रवासियों को 260 करोड़ से अधिक लागत वाले विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत हुई, जिसमें 197 करोड़ से अधिक लागत वाले 25 स्कूलों का नामांकन एवं 63 करोड़ 57 लाख की लागत से 24 विकास कार्यों की शुरुआत हुई।


 बिलासपुर, 11 अगस्त 2025. मुख्यमंत्री  विष्णुदेव का कहना है कि इस दौरान हितग्राहियों के तहत विभिन्न योजनाओं की सामग्री एवं वितरण की जांच भी की जायेगी। स्वतंत्रता संग्राम कार्यक्रम के प्रमुखों से उप मुख्यमंत्री जिले के प्रभारी मंत्री का अनुगमन। यूक्रेनी आवास शहरी विकास डेमोक्रेट  तोखन साहूकार कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।









 बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर नेता अमर अग्रवाल, तखतपुर नेता धर्मजीत सिंह, बेलतरा नेता शांति शुक्ला, मस्तूरी नेता टील लहरिया, कोटा नेता अटलशिव और महानायक पूजा नेता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। 

       मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय नूतन चौक में 3 करोड़ 85 लाख की लागत से निर्मित व्यावसायिक कम्पनियाँ, कोनी क्षेत्र में 9 करोड़ की लागत से निर्मित एसटीपी कार्य, 2 करोड़ 92 लाख की लागत से निर्मित व्यावसायिक कम्पनियाँ, कोनी में ही 4 करोड़ 82 लाख की लागत 48 लाख की लागत से जूनापारा से कठमुड़ा मार्ग का निर्माण कार्य, 12 करोड़ 52 लाख की लागत से उसलापुर दाइजा मार्ग का मजबूतीकरण एवं बांधीकरण कार्य, 2 करोड़ से अधिक लागत से जूनापारा से काठमुड़ा मार्ग का मजबूतीकरण कार्य, 5 करोड़ 44 लाख की लागत से मंगला भैसाझार से पुरानी काली लोखंडी रेलवे लाइन पर 2 लेन रोड का निर्माण, 75 लाख से अधिक लागत का सिलातरा में कच्चा भवन का निर्माण, 23 लाख की लागत से निर्मित लागत से चिरहाकापा में एकल ग्राम योजना, 80 लाख की लागत से बेलमुंडी एकल ग्राम योजना, 86 लाख की लागत से दर्रीघाट एकल ग्राम योजना, 1 करोड़ 49 लाख की लागत से हार्डीकला टोना रैट्रोफिटिंग योजना का सारांश। कर्णकपा में 89 लाख 38 हजार की लागत से पाइपलाइन पाइपलाइन, छतरौना में 81 लाख 21 हजार की लागत से पाइपलाइन पाइपलाइन का मूल्य। इसी प्रकार भुण्डा में 83 लाख की लागत से, राम्हेपुर में 34 लाख 88 हजार की लागत से, झील में 1 करोड़ 33 लाख की लागत से, गुड़ी में 1 करोड़ 60 लाख की लागत से एवं धवैया में 27 लाख कुल लागत से एकल ग्राम योजना के कार्य का विवरण। खैरझिटी रोड से बाघापारा तक 1 करोड़ 38 लाख की लागत वाली जनमन योजना के तहत धनरास से बाघापारा तक 3.50 किमी सड़क और 87 लाख 68 हजार की लागत से खैरझिटी रोड से पेंड्रीपारा तक 1.30 किमी की सड़क का कारोबार होगा। 

        मुख्यमंत्री  विष्णुदेव कहते हैं, 26 करोड़ 42 लाख की लागत से एजुकेशन हब आवासीय परिसर एवं एकेडमिक ब्लॉक निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। नगरोत्थान योजना के तहत 16 करोड़ 99 लाख की लागत से अशोक नगर चौक से रामसेतु तक अटल पथ का निर्माण कार्य, 9 करोड़ 73 लाख की लागत से अरपा इंद्रसेतु से रामसेतु तक अटल पथ का निर्माण कार्य, 5 करोड़ 8 लाख की लागत से आजाद चौक से मंगला चौक तक का निर्माण कार्य, 15 वें वित्त के तहत 9 करोड़ 90 लाख की लागत से बहतराई राजकिशोर नगर में जलापूर्ति योजना, 4 करोड़ 90 लाख की लागत लागत से व्यापार विहार तक का खर्च अमरैया चौक से रापता चौक से डामरीकरण निर्माण कार्य, विजयपुर में 6 करोड़ 81 लाख की लागत से विजयपुर एनिकट का निर्माण, 7 करोड़ 96 लाख की लागत से सोन से सोनरी सबरी गांव के बीच सरार नाले में सड़क निर्माण कार्य, 1 करोड़ 44 लाख की लागत से बिलासपुर के मेन रोड बहतरा से अमाकोनी पहानुच मार्ग, 4 करोड़ 77 लाख की लागत से प्लास्टिक के बिनौरी से हरदी रोड निर्माण कार्य, 2 करोड़ 78 लाख की लागत से गोदैया कलमीतार सड़क निर्माण कार्य, 34 करोड़ 15 लाख की लागत से बुटेना धौराभाटा सड़क निर्माण कार्य, 10 करोड़ की लागत से अंग्रेजी माध्यम आदर्श विद्यालय भवन का निर्माण कार्य, 22 करोड़ 22 लाख की लागत से बिलासपुर में बकैडियान भवन का निर्माण कार्य, 1 करोड़ 21 लाख की लागत से मोछ में हाय सेकेन्द्री स्कूल भवन का निर्माण कार्य, 2 करोड़ 33 लाख की लागत से बहतराई से संबलपुरी स्टेडियम तक का निर्माण कार्य कार्य, 50 लाख की लागत ग्राम पंचायत बोड़ासरा में मंगल भवन निर्माण कार्य, 46 लाख की लागत से आमागोहन में सोलर भवन निर्माण कार्य, राज्य योजना मद से 11 करोड़ 56 लाख की लागत से शनिचरी चांटीमार्ग में अरपा नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कार्य एवं 3 करोड़ 76 लाख लागत से तखतपुर बरेला के मनियारी नदी में पुल निर्माण कार्य मध्य मध्य में। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9