copyright

युवक को उसी के गमछे से गाला घोंट कर मारा, फिर की शराब और मछली पार्टी.... रायपुर में दिल दहला देने वाली वार-दात

 

 



14 अगस्त 2025 रायपुर . राजधानी में पैसों के विवाद के चलते एक युवक को उसी के गमछे से गला घोंटकर मार डाला। मर्डर के बाद हत्यारों ने शराब और मछली पार्टी की। फिर सबूत मिटाने के लिए उस गमछे को जला दिया जिससे गला घोंटा था। मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।



14 अगस्त 2025 रायपुर . पुलिस को शुरूआती जाँच में यह पता चला है कि पैसों के लेन-देन के चलते घटना को अंजाम दिया गया. अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जिसमे मुख्य आरोपी मधुसूदन नमक व्यक्ति है. उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि गिरजाशंकर ने उससे पैसे उधार लिए थे. जब भी वह उधार लौटने की बात कहता, गिरजाशंकर तब उसे और उसके परिवार को बुरा भला कहने लगता था.




 जिससे तंग आकर वह गिरजाशंकर से पीछा छुटाना चाह रहा था. इसीलिए उसने अपने कुछ दोस्तों को पैसों का लालच देकर गिरजाशंकर की हत्या का प्लान बनाया था. प्लान के मुताबिक मधुसूदन ने गिरिजा शंकर को शराब पिलाने के बहाने राटाकाट रोड के पास नहर के किनारे बुलाया, जहां अन्य आरोपी पहले से मौजूद थे. आरोपियों ने गिरिजा शंकर के साथ मिलकर जमकर शराब पी. फिर मधुसूदन ने गमछा से गिरिजा शंकर का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने गमछे को जला दिया. 






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9