बिलासपुर 10 मई 2025 जिला मुंगेली के नगपुरा ,सरगांव स्थित मंगल भवन में आज "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विषय पर एसंगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू शामिल हुए
बिलासपुर 10 मई 2025 श्री तोखन साहू ने कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की अवधारणा आज केवल एक चुनावी विचार नहीं, बल्कि यह एक राष्ट्रीय मुहिम बन चुकी है। उन्होंने कहा कि यह विचार सामूहिक विकास, राजनीतिक स्थिरता और प्रशासनिक दक्षता की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों, जिला पंचायतों तथा नगरीय निकायों में अब स्वस्फूर्त रूप से “एक राष्ट्र, एक चुनाव” को लागू करने हेतु प्रस्ताव पारित किए जा रहे हैं, जो इस अभियान को जन-जन से जोड़ने का स्पष्ट संकेत है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दूरदर्शी सोच को रेखांकित करते हुए श्री साहू ने कहा कि एक साथ चुनाव से नीतिगत निरंतरता, शासन की जवाबदेही और जनता के विश्वास में वृद्धि होती है।
श्री साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव लोकतंत्र की मजबूती और राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानती है। "एक राष्ट्र, एक चुनाव" उसी वैचारिक धारा का हिस्सा है, जो एक स्थिर, पारदर्शी और समावेशी शासन व्यवस्था की ओर ले जाती है।
इतिहास का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि 1951-52 से 1967 तक भारत में लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होते थे। यह परंपरा लोकतांत्रिक स्थिरता और कुशल प्रशासन का प्रतीक थी, जिसे पुनः स्थापित करना समय की मांग है।
राष्ट्रीय स्तर पर यह अभियान सामाजिक समर्थन भी प्राप्त कर रहा है।
विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में रैलियाँ, जनजागरण यात्राएँ तथा जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही शैक्षणिक संस्थानों में संगोष्ठियों, परिचर्चाओं और पोस्टर प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा वर्ग को भी इस विमर्श से जोड़ा जा रहा है।
संगोष्ठी में जनप्रतिनिधियों और समाज के विभिन्न वर्गों की सक्रिय सहभागिता रही।
इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक श्री धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री श्री पुन्नू लाल मोहले, श्री भूपेंद्र सवन्नी, श्री शिवरतन शर्मा, श्री दीनानाथ केसरवानी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद्, समाजसेवी, युवावर्ग एवं ग्रामीण नागरिक उपस्थित रहे।