copyright

नेहरू चौक स्थित आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान वैधशाला में पांच दिवसीय शिविर कल से, निःशुल्क पाईल्स (बवासीर), फिशर (मलद्वार का छिलना), फिस्टुला (भगंदर) जांच एवं चिकित्सा परामर्श





डॉ. मनोहर जी टेकचंदानी वरिष्ठ परामर्श चिकित्सक मो. 98271-15158

डॉ. विमल शर्मा वरिष्ठ परामर्श चिकित्सक

।। वैद्यशाला 1

आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान

डॉ. मनोज चौकसे चिकित्सक एवं संचालक .: 98271-71060

डॉ. किरण वर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ (आयु.

बिलासपुर, 4 मार्च 2025/ 5 दिवसीय निःशुल्क पाईल्स (बवासीर), फिशर (मलद्वार का छिलना), फिस्टुला (भगंदर) जांच एवं चिकित्सा परामर्श शिविर दिनांक : 5 से 9 मार्च 2025 तक । समय प्रातः 11 से सायं 6 बजे तक ।




1. क्या आपको अत्यंत मसालेदार एवं मांसाहार भोजन अति प्रिय है ?

3. क्या आपको मल त्याग करने अधिक समय लगता है ? 2. क्या आपको पेट साफ होने में अत्यंत कठिनाई होती है ?

4. क्या आपको मलद्वार के आस-पास मस्से या गांठ हो गई है ?

5. क्या आपको मल त्याग करते समय रक्त आता है ?




6. क्या आपको मल त्याग करते समय अथवा मल त्याग करने के पश्चात् अत्यंत जलन, दर्द एवं सूजन का एहसास होता है ?

7. क्या आप भविष्य में मलद्वार में उत्पन्न होने वाले रोग से बचने हेतु उचित आहार-विहार की जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक है ?

8. क्या आपके परिचित में गर्भावस्था के दौरान मल त्याग करने में असहजता महसूस होती है ? 9. क्या आपको यह शंका है कि मुझे फिस्टुला (भगंदर), फिशर (मलद्वार का छिलना) या पाईल्स (बवासीर) तो नही है ?

* शिविर की विशेषताऐं -

 बिलासपुर, 4 मार्च 2025/    1. शिविर में आये हुऐ सभी रोगियों के लक्षणों के आधार पर जॉच कर औषधि प्रदान की जावेगी ।



2.5 दिवसीय शिविर में उपस्थित हुए रोगियों में से 12 रोगियों की लक्की ड्रा पद्धति के आधार पर आयुर्वेद क्षारसूत्र पद्धति से संस्था द्वारा पूर्णतः निःशुल्क चिकित्सा कराई जावेगी ।

3. मलद्वार में उत्पन्न होने वाले रोगों से बचाव हेतु दिशा निर्देश पुस्तिका निःशुल्क बांटी जावेगी।

4. स्त्री एवं पुरुष चिकित्सा एवं स्टॉफ की उपस्थिति में जॉच प्रक्रिया पूर्ण कराई जावेगी ।

छ.ग. शासन का प्रथम गैर शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान जिन्हें

"राज्य शासन द्वारा प्रदत्त नई जिम्मेदारी"

  बिलासपुर, 4 मार्च 2025/  हमारे ।। वैद्यशाला ।। आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान को छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त शासकीय सेवकों (माननीय, अधिकारियो एवं कर्मचारियों) एवं उन पर आश्रित परिवारजनों (जैसे - वृद्ध माता-पिता, जीवनसाथी, संताने आदि) के आयुर्वेद उपचार (पंचकर्म एवं क्षारसूत्र ) हेतु मेडिकल इंम्बर्समेंट (चिकित्सा राशि प्रतिपूर्ति) सुविधा प्रारंभ |

पंजीयन हेतु

अरपा पुल के पास, मेन रोड, नेहरू चौक, बिलासपुर (छ.ग.) फोन 07752-412224, 455551, 455552, ह. 86028-11002

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.