डॉ. मनोहर जी टेकचंदानी वरिष्ठ परामर्श चिकित्सक मो. 98271-15158
डॉ. विमल शर्मा वरिष्ठ परामर्श चिकित्सक
।। वैद्यशाला 1
आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान
डॉ. मनोज चौकसे चिकित्सक एवं संचालक .: 98271-71060
डॉ. किरण वर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ (आयु.
बिलासपुर, 4 मार्च 2025/ 5 दिवसीय निःशुल्क पाईल्स (बवासीर), फिशर (मलद्वार का छिलना), फिस्टुला (भगंदर) जांच एवं चिकित्सा परामर्श शिविर दिनांक : 5 से 9 मार्च 2025 तक । समय प्रातः 11 से सायं 6 बजे तक ।
1. क्या आपको अत्यंत मसालेदार एवं मांसाहार भोजन अति प्रिय है ?
3. क्या आपको मल त्याग करने अधिक समय लगता है ? 2. क्या आपको पेट साफ होने में अत्यंत कठिनाई होती है ?
4. क्या आपको मलद्वार के आस-पास मस्से या गांठ हो गई है ?
5. क्या आपको मल त्याग करते समय रक्त आता है ?
6. क्या आपको मल त्याग करते समय अथवा मल त्याग करने के पश्चात् अत्यंत जलन, दर्द एवं सूजन का एहसास होता है ?
7. क्या आप भविष्य में मलद्वार में उत्पन्न होने वाले रोग से बचने हेतु उचित आहार-विहार की जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक है ?
8. क्या आपके परिचित में गर्भावस्था के दौरान मल त्याग करने में असहजता महसूस होती है ? 9. क्या आपको यह शंका है कि मुझे फिस्टुला (भगंदर), फिशर (मलद्वार का छिलना) या पाईल्स (बवासीर) तो नही है ?
* शिविर की विशेषताऐं -
बिलासपुर, 4 मार्च 2025/ 1. शिविर में आये हुऐ सभी रोगियों के लक्षणों के आधार पर जॉच कर औषधि प्रदान की जावेगी ।
2.5 दिवसीय शिविर में उपस्थित हुए रोगियों में से 12 रोगियों की लक्की ड्रा पद्धति के आधार पर आयुर्वेद क्षारसूत्र पद्धति से संस्था द्वारा पूर्णतः निःशुल्क चिकित्सा कराई जावेगी ।
3. मलद्वार में उत्पन्न होने वाले रोगों से बचाव हेतु दिशा निर्देश पुस्तिका निःशुल्क बांटी जावेगी।
4. स्त्री एवं पुरुष चिकित्सा एवं स्टॉफ की उपस्थिति में जॉच प्रक्रिया पूर्ण कराई जावेगी ।
छ.ग. शासन का प्रथम गैर शासकीय आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान जिन्हें
"राज्य शासन द्वारा प्रदत्त नई जिम्मेदारी"
बिलासपुर, 4 मार्च 2025/ हमारे ।। वैद्यशाला ।। आयुर्वेद चिकित्सा एवं पंचकर्म संस्थान को छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त शासकीय सेवकों (माननीय, अधिकारियो एवं कर्मचारियों) एवं उन पर आश्रित परिवारजनों (जैसे - वृद्ध माता-पिता, जीवनसाथी, संताने आदि) के आयुर्वेद उपचार (पंचकर्म एवं क्षारसूत्र ) हेतु मेडिकल इंम्बर्समेंट (चिकित्सा राशि प्रतिपूर्ति) सुविधा प्रारंभ |
पंजीयन हेतु
अरपा पुल के पास, मेन रोड, नेहरू चौक, बिलासपुर (छ.ग.) फोन 07752-412224, 455551, 455552, ह. 86028-11002